एकता कपूर के हिट शो में शामिल ''कसौटी जिंदगी की'' दूसरे सीजन के साथ जल्द ही दस्तक देने वाला है. शो की कास्टिंग को लेकर रोजाना नए नाम सामने आ रहे हैं. श्वेता तिवारी की जगह नए सीजन में बतौर लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज को सलेक्ट किया गया है. वहीं विलेन (कोमोलिका) के रोल के लिए अभी नाम फाइनल नहीं हुआ है.
हाल ही में खबर आई थी कि चंद्रकांता बनीं मधुरिमा तुली को कोमोलिका के रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है. लेकिन अब चर्चा है कि मधुरिमा नहीं बल्कि हिना खान को इस रोल के लिए फाइनल कर दिया गया है.
कसौटी जिंदगी की-2 में ये एक्ट्रेस होगी विलेन के रोल में?
बॉम्बे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ''निर्माताओं ने कोमोलिका के रोल के लिए हिना खान को अप्रोच किया है. सूत्र बताते हैं कि हिना खान और निर्माताओं के बीच बातचीत चल रही है. मेकर्स हिना को लेने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. हिना भी जल्द ही शो को साइन कर सकती हैं.''
17 साल बाद नए स्टार्स संग लौटेगा ये शो, श्वेता जैसी दिखीं एरिका
हाल ही में 'कसौटी जिंदगी की' रीमेक का थीम सॉन्ग शूट किया गया. नए शो का टीजर भी पुराने शो जैसा है. सोशल मीडिया पर कई फैन पेज में ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें कसौटी जिंदगी के टीजर की शूटिंग होते नजर आ रही है. तस्वीरों में ब्लैक ड्रेस और रेड दुपट्टे में एरिका दिखाई दीं. एरिका को उसी तरह दिखाया गया है जैसे श्वेता तिवारी ब्लैक कुर्ते और लंबी लाल चुन्नी में नजर आई थीं. खबर है कि अनुराग का किरदार शाहिर शेख निभाएंगे.
Advertisement