scorecardresearch
 

O Sajna Song Controversy: 'नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं?', ओरिजिनल गाने के स्टार Vivan Bhatena को आ रहे यूजर्स के मैसेज

फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के वीडियो से ही विवान भटेना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1999 में आया यह गाना बेहद फेमस हुआ था. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे कई लोग मैसेज कर रहे हैं. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं.'

Advertisement
X
विवान भटेना
विवान भटेना

जब से सिंगर नेहा कक्कड़ ने अपना गाना 'ओ सजना' रिलीज किया है वह विवादों में हैं. नेहा का यह गाना फेमस सिंगर फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने का रीमेक है. फाल्गुनी और नेहा के बीच इसे लेकर तकरार देखने को मिल रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भी नेहा कक्कड़ को ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच ओरिजिनल गाने के वीडियो में नजर आए एक्टर विवान भटेना ने बड़ी बात कह दी है.

विवान को आ रहे हैं मैसेज

फाल्गुनी पाठक के 'मैंने पायल है छनकाई' गाने के वीडियो से ही विवान भटेना ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 1999 में आया यह गाना बेहद फेमस हुआ था. साथ ही विवान भी रातोंरात फैंस के क्रश बन गए थे. अब हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने कहा, 'मुझे कई लोग मैसेज कर रहे हैं. मुझे कई मैसेज आ रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि 'नेहा ऐसा कैसे कर सकती हैं', 'उन्होंने गाना खराब कर दिया है', ये और वो. कई तरह की बातें मुझे कही जा रही हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'बात ये है कि हर इंसान के पास हर चीज का अपना वर्जन होता है. आप किसी पर कोई चीज दोबारा बनाने पर गुस्सा नहीं कर सकते. यह बेहतर होगा कि वह अपना म्यूजिक और अपने गानें खुद बनाए. लेकिन यह इतना क्लासिक गाना है कि इसे दोबारा याद करना बनता था.'

Advertisement

रीमेक बनाने को गलत नहीं मानते एक्टर

विवान भटेना का कहना है कि उन्हें पुराने गानों को रीक्रिएट करने के ट्रेंड से कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने इस बारे में कहा, 'हर पीढ़ी के पास इसका अपना वर्जन है. अब आप नहीं कह सकते कि मैं सिर्फ माइकल कीटन की बैटमैन देखूंगा या फिर शॉन कॉनरी की ही बॉन्ड फिल्म देखूंगा. यही चीज दूसरी जगहों पर भी लागू होती है.'

आगे विवान ने कहा, 'राधिका राव और विनय सप्रू (डायरेक्टर्स) ने जादू बनाया था. ये छोटे-छोटे खूबसूरत रोमांस बनाने का उनका अलग विजन था. और उस समय इसका मार्किट भी था. लेकिन अब म्यूजिक वीडियो ने अलग मोड़ ले लिया है. मुझे नहीं लगता कि अब वो कहानियां सुनाई जा रही हैं.'

फाल्गुनी के वीडियो में कैसे मिला काम?

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के बारे में भी विवान ने बात की. उन्होंने इसके पीछे का एक फनी किस्सा सुनाया. विवान कहते हैं, 'मैं अपने एक दोस्त के साथ गया था जो ट्रायल कर रहा था. फिर कास्टिंग में से एक शख्स ने पूछा कि क्या मैं वीडियो करना चाहता हूं. और मैंने कहा- क्यों नहीं! ये मेरी किस्मत थी.'

विवान भटेना कहते हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उनका वीडियो आज भी लोगों की यादों में बसा हुआ है. अपनी बात को खत्म करते हुए उन्होंने कहा, 'हर पुराने गाने को उठाकर उसका रीमिक्स बना दिया गया है. और यह म्यूजिक अच्छा भी कर रहा है. यह ठीक है. यह ओरिजिनल सॉन्ग को ट्रिब्यूट है. इससे फर्क नहीं पड़ता. आप किसी से गुस्सा कैसे हो सकते हो, अगर वो आपको कोई कहना चाह रहा है कि उन्हें आपका गाना पसंद है?'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement