बिग बॉस सीजन 11 के सेकंड रनरअप रहे विकास गुप्ता का इस रियलिटी शो से खास नाता रहा है. विकास सीजन 12 और 13 में बिग बॉस हाउस में मेहमान बनकर आए थे. उन्होंने घर में कंटेस्टेंट्स के साथ टास्क भी खेले. लेकिन सीजन 14 में विकास गुप्ता की एंट्री को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.
विकास गुप्ता का नाम गेस्ट लिस्ट से हटा
खबरों के मुताबिक, विकास गुप्ता का नाम मेकर्स ने आखिरी मोमेंट में स्पेशल गेस्ट लिस्ट से हटा दिया. इसका मतलब विकास गुप्ता बिग बॉस 14 में एंट्री नहीं करने वाले हैं. पहले खबरें थीं कि विकास गुप्ता शो में हिना खान, गौहर खान, सिद्धार्थ शुक्ला संग बतौर मेहमान एंट्री करने वाले थे. विकास को इस बारे में सारी जानकारी दे दी गई थी. लेकिन आखिरी वक्त में बड़ा ट्विस्ट आया.
विकास गुप्ता का नाम बिग बॉस 14 की फाइनल गेस्ट लिस्ट से हटा दिया गया. सूत्र के मुताबिक, आखिरी वक्त पर विकास का नाम हटाया गया. अभी इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. हर किसी को विकास गुप्ता का नाम हटाए जाने के पीछे हैरानी है. ऐसी भी खबरें हैं कि विकास ने बिग बॉस 14 के लिए अपने प्रोजेक्ट को बैकफुट पर रख दिया था. शो के लिए विकास ने अपनी डेट भी ब्लॉक कर दी थी.
इस बारे में विकास गुप्ता ने कहा कि ''मुझे बिग बॉस 14 के लिए अप्रोच किया गया था. मैं इसके लिए तैयार भी था. लेकिन अब मैं शो में नहीं दिखूंगा. लगता है मेकर्स ने अपना विचार बदल दिया. अभी मैं शो में नहीं जा रहा हूं. लेकिन कोई बात नहीं है.''