टीवी वर्ल्ड के पॉपुलर कपल चारू असोपा और राजीव सेन की शादी पिछले दिनों तनाव में थी. चारू-राजीव साथ में भी नहीं रह रहे थे. अनबन के चलते दोनों ने अपनी शादी की पहली सालगिरह भी सेलिब्रेट नहीं की थी. लेकिन पिछले दिनों वे फिर साथ आ गए हैं. साथ आने के बाद कपल ने अपनी शादी की पहली सालगिरह को सेलिब्रेट किया है.
राजीव-चारू का वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन
राजीव और चारू दोनों ने ही इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो इंस्टा पर शेयर की हैं. कपल का पहला वेडिंग सेलिब्रेशन किसी फेयरीटेल से कम नहीं था. चारू ने व्हाइट कलर का गाउन पहना, जिसमें वे स्टनिंग लगीं. वहीं राजीव ने भी मैचिंग व्हाइट सूट पहना. कपल की साथ में केमिस्ट्री सिजलिंग नजर आई. दोनों का ये सेलिब्रेशन काफी रोमांटिक रहा. चारू प्रिंसेस की तरह तैयार हुई थी. कपल ने अपने रूम को डेकोरेट भी किया था. दोनों ने इस मौके पर साथ में प्रेयर भी की.
पहली वेडिंग एनिवर्सरी के वीडियो को चारू ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. वहीं राजीव ने चारू संग एक रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हमने अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. आप सभी खूबसूरत लोग इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित हो. चारू-राजीव को फैंस ने भी पहली सालगिरह की बधाई दी है.
राजीव-चारू का जबसे पैचअप हुआ है वे खुल्लम खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. कपल सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है. राजीव-चारू की इन तस्वीरों को काफी पसंद भी किया जाता है. निजी जिंदगी को लेकर दोनों चर्चा में बने रहते हैं. बता दें, राजीव सेन एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई हैं.