scorecardresearch
 

Urfi Javed New Look: ना कांच...ना रस्सी, उर्फी ने पहनी घड़ी से बनी स्कर्ट, देखें कैसे हुई तैयार?

हम और आप सोचते थे कि घड़ियां कलाई में ही पहनी जाती हैं. हाथ उठा के आप टाइम देखा करते थे. लेकिन नहीं जी, उर्फी ने साबित किया है कि ठान लो तो किसी भी चीज को पहनने लायक बनाया जा सकता है. उर्फी हाल ही में हाथ की घड़ियों से बनी स्कर्ट पहने नजर आईं. जानें कैसे बनी ये स्कर्ट?

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद

उर्फी जावेद नाम ही काफी है. जी हां, क्योंकि जब भी अतरंगी ड्रेस की बात होगी, तो सब जानते हैं ऐसे एक्सपेरिमेंट करने की हिम्मत और किसी में नहीं है. उर्फी ने ब्लेड, कांच, पेंट, ग्लिटर तो यूज किए ही थे. अब उर्फी एक लेवल और पार चली गई हैं. अब उन्होंने ड्रेस के लिए रस्सी या पॉलिथीन का नहीं बल्कि घड़ियों का इस्तेमाल किया है. उन घड़ियों से कैसे पहनने लायक कपड़े बनाए हैं, वो भी बताया है.

घड़ियों से बनी उर्फी की स्कर्ट

हम और आप सोचते थे कि घड़ियां कलाई में ही पहनी जाती हैं. हाथ उठा के आप टाइम देखा करते थे. लेकिन नहीं जी, उर्फी ने साबित किया है कि ठान लो तो किसी भी चीज को पहनने लायक बनाया जा सकता है. उर्फी हाल ही में हाथ की घड़ियों से बनी स्कर्ट पहने नजर आईं. इस घड़ी वाली स्कर्ट के साथ उर्फी ने बेबी पिंक टॉप कैरी किया. बाल खुले रखे थे और मेकअप को बहुत युथफुल टच दिया. उर्फी के इस लुक की भी बेहद तारीफ हुई. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

 

कैसे बनी ये स्कर्ट

उर्फी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो कुछ भी कर सकती हैं. किसी भी चीज की ड्रेस बनाकर पहन सकती हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कैसे इन घड़ियों को जोड़कर इस ड्रेस को तैयार किया गया? उर्फी की स्टाइलिस्ट गीता जैसवाल ने इस वीडियो को अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में गीता एक एक घड़ी को अपने हाथों से धागे की मदद से बांधती दिख रही हैं. इस स्कर्ट को बाकायदा उर्फी की कमर के हिसाब से नाप कर बनाया गया है. एक-एक घड़ी में गीता ने धागा डालकर उसे दूसरी घड़ी से बांधा और फिर नाप कर पूरी स्कर्ट तैयारी की. 

Advertisement

 

उर्फी के चाहने वालों की तादाद दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. उनकी इस स्कर्ट की भी काफी चर्चा हो रही हैं. जहां कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं बड़े सारे लोग उर्फी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स कमेंट कर उन्हें चलती फिरती टाइम मशीन कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये तुम्हारा वक्त है क्वीन, छा जाओ दुनिया पर. वहीं एक और यूजर ने वाओ कहा तो दूसरे ने लिखा- संभल के उर्फी है. 

 

Advertisement
Advertisement