scorecardresearch
 

Urfi Javed ने एयरपोर्ट पर साड़ी में दिखाया टशन, कश्मीरा शाह पर किया पलटवार

कश्मीरा ने फराह खान अली का सपोर्ट किया और कहा कि उर्फी को आखिर जानता कौन है? इंस्टाग्राम पर उर्फी भले ही पॉपुलर हों, लेकिन रियल लाइफ में नहीं हैं. इसपर उर्फी ने कश्मीरा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी थी.

Advertisement
X
उर्फी जावेद
उर्फी जावेद
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उर्फी का एयरपोर्ट लुक वायरल
  • वीडियो की हो रही चर्चा
  • ट्रोल्स के निशाने पर उर्फी

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) आजकल सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कुछ अच्छी चीजों के लिए नहीं, बल्कि यह सेलेब्स के निशाने पर आई हुई हैं, वह भी अपने अतरंगी आउटफिट्स के कारण. पिछले दिनों सुजैन खान की बहन फराह खान अली ने उर्फी जावेद के ड्रेंसिंग सेंस को 'डिसटेस्टफुल' बताया था और उन्हें फैशन सेंस सीखने की सलाह दी थी, जिसके बाद उर्फी ने उन्हे मुंहतोड़ जवाब दिया था. इसके बाद इस विवाद में एक्ट्रेस कश्मीरा शाह कूद पड़ीं. 

कश्मीरा ने फराह खान अली का सपोर्ट किया और कहा कि उर्फी को आखिर जानता कौन है? इंस्टाग्राम पर उर्फी भले ही पॉपुलर हों, लेकिन रियल लाइफ में नहीं हैं. इसपर उर्फी ने कश्मीरा को मुंहतोड़ जवाब देते हुए अपनी बात रखी थी. अब एक बार फिर कश्मीरा शाह ने उर्फी से पंगे लिए और कहा कि वह एयरपोर्ट पर केवल फोटो क्लिक कराने जाती हैं और वहां से वापस आ जाती हैं. 

उर्फी का कश्मीरा पर पलटवार
हाल ही में उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर सिजलिंग अवतार में देखा गया. बैकलेस ब्लाउज और शिफॉन की पेस्टल ग्रीन साड़ी में उर्फी इतराती नजर आईं. बालों को बन में बांधा हुआ था और हैवी मेकअप किया था. डार्क कलर का ग्लॉस लगाया हुआ था. पैपराजी के कैमरे में जब उर्फी अपने इस सिजलिंग अवतार में कैप्चर हुईं तो उन्होंने कश्मीरा शाह के स्टेटमेंट का जवाब देते हुए पहले तो ताली बजाई और कहा कि मैं अभी वापस जा रही हैं, फोटो क्लिक करवाकर. 

Advertisement

Urfi Javed ने बेल्ट को बनाया क्रॉप टॉप, यूजर बोला- नवरात्रि चल रही है ऐसा रूप मत दिखाओ

इससे पहले पैपराजी ने उर्फी से पूछा था कि वह मुंबई से दूर कितने दिनों के लिए जा रही हैं. इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया था कि मैं दो दिन के लिए जा रही हूं. एयरपोर्ट पर उर्फी जावेद ने फैन्स संग भी फोटोज क्लिक कराईं. बता दें कि उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. वह इंडस्ट्री में कई स्टाइलिस्ट्स और डिजाइनर्स के लिए फोटोशूट भी कराती नजर आती हैं. देखने वाली बात यह होगी कि आखिर यह उर्फी का फैशन सेंस को लेकर विवाद कहां तक जाता नजर आता है. यूजर्स भी उर्फी को उनके लुक के लिए अक्सर ट्रोल करते नजर आते हैं. उर्फी का यह एयरपोर्ट लुक देखकर एक यूजर ने लिखा, "यह फ्लाइट पकड़ भी रही है." एक और यूजर ने लिखा, "यह क्या कुछ भी पहन लेती है और कहीं भी पहुंच जाती है."

 

Advertisement
Advertisement