'दिया और बाती हम' में IPS जाकिर सिद्दीकी, 'गुम है किसी के प्यार' में DCP विराट चव्हाण के बाद टीवी एक्टर नील भट्ट अब 'मेघा बरसेंगे' से IPS अर्जुन का किरदार निभाने वाले हैं. नील बिग बॉस 17 का भी हिस्सा रह चुके हैं, यहां से वो आइडियल हसबैंड का तमगा भी हासिल कर चुके हैं. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में नील ने अपने आने वाले सीरियल मेघा बरसेंगे, सोशल सर्विस प्रेम और एक कपल के तौर पर बिग बॉस में जाने को लेकर बात की.
'मेघा बरसेंगे' सीरियल में नील का किरदार?
अर्जुन एक यंग IAS ऑफिसर है. वो एक मजाकिया इंसान होने के साथ-साथ बहुत लॉजिकल भी है. अपने गोल्स को पूरा करने के लिए वो अपनी हद से भी पार जा सकता है. वो इमोशन्स से हटकर सिर्फ लॉजिक्स पर बात करता है, अगर कोई ज्यादा इमोशनल दिखेगा तो उसका मजाक भी उड़ा देगा. कभी कभी वो अपनी लिमिट्स भी क्रॉस कर देता है, लेकिन उतनी ही जल्दी सॉरी भी बोल देगा. ये किरदार मुझसे बहुत अलग है.
चौथी बार पब्लिक सर्विस ऑफिसर के रोल निभा रहे नील, पूरी हुई दबी इच्छा?
पता नहीं कैसे मुझे इस तरह के रोल्स मिल रहे हैं. मैं कर भी रहा हूं. लेकिन मैं इतना अट्रैक्ट करता हूं कि मैं ऑफिसर्स वाले रोल निभा सकूं और मैं कर भी रहा हूं. मैं शुक्रगुजार हूं कि ऐसे रोल्स हैं, जहां एक यूनिफॉर्म है या काम है या एक गरिमा है रोल है. मैं ऐसे किरदार कर के खुश भी बहुत हूं. ये मेरी पर्सनल चॉइस नहीं है, लेकिन ऑफर हो रहे हैं तो मना भी नहीं कर सकता क्योंकि वो कहानी अच्छी होती हैं. एक IAS ऑफिसर की गरिमा होती है तो अर्जुन (मेघा बरसेंगे का कैरेक्टर) उसमें रहता है लेकिन मस्ती भी बहुत करता है. उसके बचपन का भी एक किस्सा है, जिस वजह से वो ऐसा है.
बिग बॉस से आइडियल हसबैंड के तौर पर उभरे नील का आइना है 'अर्जुन'?
मैं कोशिश करता हूं कि अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मिक्स ना करूं. मैं जैसा भी हूं अपनी निजी जिंदगी में हूं. अब ये जो भी है एक सीरियल है. नील अर्जुन नहीं है, अर्जुन नील नहीं है. मुझे पता नहीं क्यों हम टैग्स देते हैं, ये बहुत भारी टैग्स हैं, मैं इन्हें लाइटली नहीं लेता. ये फैंस का प्यार है. मैं नहीं मानता हूं कि मैं परफेक्ट हूं.
टीवी इंडस्ट्री को रिग्रेसिव बता रहे एक्टर्स, किया क्विट? नील ने बताई अपनी राय
मुझे ऐसा नहीं लगता. शायद उन्होंने जिन जिन प्रोजेक्ट्स को हां बोला होगा वो कंटेंट वैसा होगा इसलिए उन्हें ऐसा फील हुआ होगा. गनीमत है कि मुझे जो जो प्रोजेक्ट्स मिले या जिनका मैं हिस्सा रहा, वो ऐसे नहीं थे. कई ऐसे प्रोजेक्ट्स ऐसे रहे जिन्होंने उस रिग्रेसिव इशू को एड्रेस किया, उस उद्देश्य से काम किया कि समाज में वो चीजें ना हो. अगर किसी प्रोजेक्ट का वो उद्देश्य रहा हो कि हमारी सोसायटी में उस तरह की रिग्रेसिव चीजें ना हो तो उसमें बुरा नहीं है. अब अगर समाज में कोई प्रथा चली आ रही है और शो उसपर बेस्ड है तो इसका मतलब ये नहीं कि शो रिग्रेसिव है, बल्कि वो प्रथा रिग्रेसिव है. हम शो के माध्यम से समाज को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. उन शोज का भी वही उद्देश्य रहता है. तो ऐसा नहीं कि मैं इसे समझूं नहीं.
मैं तो खुश हूं ऐसे शोज का हिस्सा बनकर, मैं ऐसे कई शोज का हिस्सा रहा हूं, मुझे गर्व है. मैं नहीं कह सकता कि मुझे नहीं करना है, जाहिर है करना है मुझे. मैं एक आर्टिस्ट हूं तो हर एक मीडियम का पार्ट रहना चाहता हूं. तो मैं सिर्फ टीवी नहीं मैं वेब शोज, फिल्म सब करना चाहता हूं. लेकिन मैं ये नहीं मानता कि सारा कंटेंट रिग्रेसिव है, जिन्हें रिग्रेसिव लगता है वो उनकी सोच है.
दर्शकों के लिए क्या नया परोसेगी 'मेघा बरसेंगे', दिख रही पुरानी कहानी?
मैंने तीन बार पुलिस ऑफिसर के रोल निभाए लेकिन तीनों ही सीरियल मेरा हिट रहा. दर्शकों को मैं पसंद आया. लोगों ने बहुत प्यार दिया. वैसे ही कहानी भले ही आपको ऊपर-ऊपर से एक जैसी लग रही है, लेकिन जब आप देखेंगे तो पता चलेगा कि ये बेहद अलग है. इसका प्रेजेंटेशेन अलग है, कास्ट अलग है, लोकेशन अलग है, थीम अलग है. हम सबकी जिंदगी के कुछ कुछ चीजें किसी ना किसी मेल खाते हैं, लेकिन वो सेम नहीं होते वैसे ही आपको लग रहा है कि सीरियल की कहानी पुरानी है, लेकिन है नहीं. गुम है किसी के प्यार में की कहानी भी लव ट्रायंगल था जो कि सदियों से चली आ रही है, लेकिन लोगों को वो पसंद आया, कहानी बोलने का तरीका होता है, जिससे लोग रिलेट करते हैं.
बिग बॉस में छाए नील, अब नहीं देखते शो
नील बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे नील रिएलिटी शो में अपनी पत्नी ऐश्वर्या शर्मा के साथ बतौर कपल एंट्री ली थी. कपल को लेकर काफी बातें हुई थीं. हालांकि नील ने अब इस शो से काफी दूरी बना ली है. इस शो के बारे में बात करते हुए उन्होंने किसी भी कंटेस्टेंट पर कमेंट करने से मना कर दिया. वो बोले- मैं बिग बॉस ना पहले देखता था, ना आज देखता हूं. मैं ये बता चुका हूं. मैंने कभी उस शो में इंट्रेस्ट जाहिर नहीं किया. मैं उस शो में रहा हूं लेकिन उसमें होना और बाहर से देखना दोनों अलग अलग चीजें होती हैं.
बात करें, मेघा बरसेंगे सीरियल की तो ये जल्द ही कलर्स चैनल पर 6 अगस्त से शाम 7 बजे से एयर किया जाएगा.