दिग्गज टीवी एक्टर मोहन भंडारी का निधन हो गया है. वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थे. मोहन भंडारी का गुरुवार शाम निधन हो गया. उन्हें कुछ साल पहले ब्रेन हैमरेज हुआ था, जिसके बाद से वह लगातार बीमार चल रहे थे.
वह 'खानदान', 'परंपरा', 'कर्ज', 'जीवन-मृत्यु', 'पतझड़', 'गुमराह' और 'मिले सुर मेरा तुम्हारा' जैसे दूरदर्शन पर प्रसारित कई सीरियल्स में काम कर चुके थे. इस दिग्गज कलाकार को बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मंगल पांडे-द राइजिंग' में भी देखा गया था.
मोहन के बेटे ध्रुव भंडारी भी एक्टर हैं और वह अभी टीवी सीरियल 'तेरे शहर में' में लीड रोल अदा कर रहे हैं. ध्रुव ने कुछ ही महीनों पहले मीडिया को अपने पिता की बीमारी के बारे में जानकारी दी थी.
मोहन ने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव भी देखे थे. वह 80 के दशक में सबसे व्यस्त कलाकारों में से एक थे, लेकिन इसके बाद साल 1994 तक वह टीवी पर नजर नहीं आए. इसके बाद उन्होंने 'सात फेरे' से वापसी की थी, जिसमें उन्होंने लीड एक्ट्रेस के पिता की भूमिका निभाई थी.
इनपुट: IANS