फिल्मकार बोनी कपूर की पहली पत्नी मोना कपूर के निधन पर पूरा बॉलीवुड शोकाकुल है. फिल्मकार शेखर कपूर ने कहा है कि मोना काफी कम उम्र में ईश्वर को प्यारी हो गईं.
दूसरी ओर, अभिनेता अनुपम खेर ने मोना को मददगार और नेक महिला का दर्जा दिया जबकि निर्माता-निर्देशक करण जौहर ने मोना को एक ऐसी महिला बताया जो हर किसी के बारे में सकारात्मक सोच रखती थीं.
मोना के रविवार को कैंसर के कारण निधन हो गया. 48 वर्षीया मोना के कई अंग कैंसर से पीड़ित थे. अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मोना एक दोस्त, अच्छी मां और संवेदनशील इंसान थीं. वह काफी सकारात्मक सोच वाली महिला थीं.
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने कहा कि वह मोना के असमय मौत से दुखी और आहत हैं. मोना एक नेक महिला थीं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.
इसके अलावा अनुपम खेर, सुजॉय घोष, कुनाल कोहली, रितेश देशमुख, दीया मिर्जा, करण जौहर, बिपाशा बसु, तुषार कपूर, सोफी चौधरी, शिल्पा शेट्टी, पूजा भट्ट, लारा दत्ता और ओनिर ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है.