scorecardresearch
 

विवादों मे रहा तारक मेहता शो... मेकर्स पर लगे प्रताड़ित करने के आरोप, असित मोदी बोले- भले ही मैंने...

17 सालों से दर्शकों के बीच हिट शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा कई बार विवादों में भी रहा. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर शो छोड़कर गए एक्टर्स ने मानसिक प्रताड़ना से लेकर सैलरी न देने के आरोप लगाए. इस पर बात करते हुए असित बोले कि ये बातें उन्हें परेशान करती हैं.

Advertisement
X
असित कुमार मोदी
असित कुमार मोदी

टीवी का फेमस सिटकॉम तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से फैंस के बीच हिट है. इतने सालों में ये शो लगातार टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहा. शो से कई एक्टर्स ने रुख्सती ली तो वहीं कई ने मेकर्स पर मेंटल हैरेसमेंट के आरोप भी आरोप लगाए. शो ने जितना प्यार बटोरा उतना ही कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहा. 

Advertisement

इस पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने बात की. असित पर शो छोड़कर गए एक्टर्स ने पेमेंट न देने से लेकर मानसिक प्रताड़ना तक के आरोप लगाए. यहां तक कि कई मामले कोर्ट तक घसीटे गए. स्क्रीन से बातचीत में असित ने कहा कि उन्हें बुरा लगता है जब लोग उन्हें बदनाम करते हैं. वो इन आरोपों से बहुत परेशान होते हैं.

असित पर प्रताड़ित करने के आरोप

असित बोले- मैंने कभी भी खुद को एक्टर्स से अलग नहीं किया. अगर कोई समस्या है, तो वे हमेशा मुझसे संपर्क कर सकते हैं. मैं हमेशा बहुत ईमानदार रहा हूं और शो को सबसे पहले रखता हूं. मैंने कभी किसी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचा, इसलिए ऐसी घटनाओं से मैं परेशान हो जाता हूं, लेकिन मैं मानता हूं कि ये जीवन का एक हिस्सा है.

Advertisement

'मेरे दिल में कुछ नहीं'

असित ने आगे कहा कि, "जो एक्टर्स शो छोड़कर चले गए हैं, वो मेरे खिलाफ बातें कर रहे हैं. ये ठीक है. मैं उनसे कुछ नहीं कहूंगा. उन्होंने मेरे शो में काम किया है और TMKOC की सफलता में उनकी भूमिका है. भले ही मैंने इसका नेतृत्व किया, लेकिन ये शो सभी की कोशिशों के कारण फेमस हुआ. मैं इसे आज जो कुछ भी बना पाया, वो मैं अकेले नहीं बना सकता था. हम एक ट्रेन की तरह हैं. कुछ डिब्बे पटरी से उतर जाते हैं, लेकिन ट्रेन चलती रहेगी. मुझे बुरा लगता है, लेकिन मैं उन्हें माफ कर देता हूं, क्योंकि अगर मैं अपने दिल में कोई शिकायत रखता हूं तो मैं खुश नहीं रहूंगा और लोगों को हंसा नहीं पाऊंगा.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता के बारे में बात करते हुए असित कुमार मोदी ने कहा कि, "जब कोई शो लोकप्रिय होता है, तो ये एक टीम प्रयास होता है. वे सभी बहुत मेहनत करते हैं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि उन्हें किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े. मैं उन्हें एकजुट रखने पर फोकस करता हूं, और अगर वे अपने काम में ईमानदार हैं, तो बहुत अधिक इशूज पैदा नहीं होते हैं."

Live TV

Advertisement
Advertisement