scorecardresearch
 

मिथुन चक्रवर्ती की बहू मदालसा ने क्यों चुना निगेटिव रोल? एक्ट्रेस ने बताया

पहला सवाल कि आप ने निगेटिव रोल क्यों चूज किया? इस पर मदालसा ने जवाब दिया- काव्या शो में मसाला एड करती है. दूसरा सवाल कि आप ट्रोलिंग को कैसे अवॉइड करती हैं? इस पर मदालसा ने जवाब दिया- मैं ट्रोलिंग से खुद को परेशान नहीं होने देती.

Advertisement
X
मदालसा शर्मा
मदालसा शर्मा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुपमा में नजर आ रहीं मदालसा
  • मदालसा का है ये पहला टीवी शो
  • काव्या का रोल निभा रहीं मदालसा

एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बहू, मदालसा शर्मा इन दिनों टीवी के नंबर वन शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. इस शो में वो निगेटिव रोल निभा रही हैं. उनके कैरेक्टर का नाम काव्या है. शो में काव्या के रोल को बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. वो अपने किरदार को बखूब निभा रही हैं. अब मदालसा शर्मा ने एक रील्स वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस के कुछ सवालों के जवाब दिए. मदालसा ने ये भी बताया कि उन्होंने निगेटिव रोल क्यों किया.

मदालसा ने दिए फैंस के सवालों के जवाब

पहला सवाल कि आप ने निगेटिव रोल क्यों चूज किया? इस पर मदालसा ने जवाब दिया- काव्या शो में मसाला एड करती है. दूसरा सवाल कि आप ट्रोलिंग को कैसे अवॉइड करती हैं? इस पर मदालसा ने जवाब दिया- मैं ट्रोलिंग से खुद को परेशान नहीं होने देती. 

सोनारिका भदौरिया को ढाई साल से नहीं मिली पेमेंट, दास्तान-ए-मोहब्बत सीरियल में किया था काम


BB OTT में होगी 'बॉस जोड़ी' की एंट्री, क्या आ रहे सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल?

आप फिल्मों में दोबारा क्यों काम नहीं करती? इस पर मदालसा ने कहा- टेलिविजन हो रहा है. चौथा सवाल कि काव्या अब आगे क्या करेगी? इस पर मदालसा ने बताया- ये जानने के लिए आपको सोमवार से शुक्रवार, 10 बजे अनुपमा देखना होगा.

मदालसा ने फिल्म में किया काम
बता दें कि मदालसा एक्ट्रेस शीला शर्मा और डायरेक्टर सुभाष शर्मा की बेटी हैं. वे बॉलीवुड में गणेश आचार्य के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'एंजेल' में काम कर चुकी हैं. बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले एक्ट्रेस 2009 में तेलुगू फिल्म ‘फिटिंग’ में नजर आई थीं. 

Advertisement

मदालसा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. वो इंस्टा रील्स बनाती हैं. शो की कास्ट के साथ मिलकर भी उन्होंने कई मजेदार रील्स वीडियो बनाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement