scorecardresearch
 

Splitsvilla 9: सनी लियोन 'रानी' बनकर करेंगी राज, रणविजय बनेंगे योद्धा

एमटीवी रियलिटी शो स्पिट्सविला सीजन 9 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में सनी लियोन 'महारानी' और रणविजय 'योद्धा' के रूप में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
सनी लियोन
सनी लियोन

यंगस्टर्स के बीच चर्चित रियलिटी शो स्पिट्सविला सीजन 9 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर साफ है कि इस बार बोल्ड एंड ब्यूटीफुल सनी लियोन के साथ रणविजय सिंह भी इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे.

ट्रेलर में एक तरफ जहां रणविजय योद्धा के किरदार में तलवारबाजी करते नजर आ रहे हैं, वहीं सनी लियोन एक रानी के रूप में पासा फेंकती नजर आ रही है.

ट्रेलर के अंत में जिस तरह सनी लियोन और स्कारलेट रोज को राजगद्दी पर बैठाना गया है उससे साफ जाहिर है कि इस बार शो के नियमों में कोई बड़ा फेर बदल किया जाना है. हो सकता है कि इस बार केवल लड़कियों को ही इस शो का हिस्सा बनाया जाए या फिर लड़कियां ही शो में राज करती नजर आएं.

Advertisement

हाल ही में शो की होस्ट सनी लियोन ने ट्विटर पर शूटिंग के कुछ खास पलों का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह समुद्र के किनारे घोड़े पर सवार नजर आ रही हैं.

यहां देखें ट्रेलर:

Advertisement
Advertisement