scorecardresearch
 

मिखाइल बोरा का नया अवतार, रियल से रील और रियल्टी शो का सफर...

शीना मर्डर केस से सुर्खियों में आए शीना के भाई मिखाइल बोरा अब एक रियल्टी शो के जरिए अपनी जिंदगी की गाड़ी को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिश में है. टीवी के पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस के बंगाली संस्करण में मिखाइल बतौर कंटेस्टेंट एक महीने से हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस के बंगाली संस्करण में मिखाइल
बिग बॉस के बंगाली संस्करण में मिखाइल

शीना मर्डर केस से सुर्खियों में आए शीना के भाई मिखाइल बोरा अब एक रियल्टी शो के जरिए अपनी जिंदगी की गाड़ी को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिश में है. टीवी के पॉपुलर रियल्टी शो बिग बॉस के बंगाली संस्करण में मिखाइल बतौर कंटेस्टेंट एक महीने से हैं.

शो में दर्शकों की दिलचस्पी
अपने निजी जिंदगी से जुड़े विवादों और शीना की मौत पर जारी सस्पेंस की वजह से शो में मिखाइल का हर बयान चर्चा में आ रहा है. शो के दौरान मिखाइल के अपनी मां और बहन के साथ रिश्ते के बारे में किए जा रहे खुलासे ने दर्शकों को टेलीविजन सेट से चिपका रखा है.

अब तक सहना पड़ा बहुत कुछ
शो में मिखाइल ने बताया कि इंद्राणी पर शीना के कत्ल का आरोप लगने के बाद उसके परिवार को काफी कुछ देखना पड़ना. कई परेशानियों के साथ उन्होंने खर्चों में कटौती और भावनात्मक कष्ट झेले हैं.

Advertisement

हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी
शीना बोरा मर्डर केस पिछले साल सितंबर में काफी चर्चा में रहा था. सीबीआई और स्पेशल पुलिस की जांच के बाद शीना की मां और पूर्व न्यूज एक्स सीईओ इंद्राणी मुखर्जी को मुख्य आरोपी बताया गया. शीना की हत्या में इंद्राणी के पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर को भी दोषी पाया गया है.

एक हफ्ते का पचास हजार
इस शो के दौरान बिग बॉस के घर में मिखाइल के खुलासे भी जांच के दायरे में आ गए हैं. इस शो के दूसरे सीजन में मिखाइल को हर हफ्ते के लिए पचास हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इस दौरान मिखाइल ने बहन शीना और खुद के साथ अपनी मां से तनावपूर्ण रिश्तों के बारे में बहुत कुछ बताया.

बचपन में ही इंद्राणी ने छोड़ा
शो की शूटिंग लोनावाला बिग बॉस हाउस में की गई है और इसका प्रीमियर 4 अप्रैल को हुआ. विवादों में रहते इस रियल्टी शो में दर्शक काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. कई एपिसोड में मिखाइल ने अपने निजी जिंदगी की बातें साझा की हैं कि किस तरह से इंद्राणी ने उसे बचपन से ही नाना-नानी के पास छोड़ दिया.

शीना की मौत पर भी की बात
मिखाइल ने बताया मुंबई आने के बाद उससे छुटकारा पाने के लिए इंद्राणी ने उसे ड्रग्स देकर नशामुक्ति केंद्र भेज दिया था. एक एपिसोड में मिखाइल ने शीना की मौत पर भी बात की और कहा कि शीना की हत्या से पहले उसे उसके ठिकाने की कोई जानकारी नहीं थी.

Advertisement

मां ने ही मुश्किलें बढ़ाईं
उसने शो में अन्य साथियों को बताया कि इंद्राणी ने शीना को लेकर उससे कई झूठ बोले. इंद्राणी ने मिखाइल को बताया था कि शीना अमेरिका चली गई है. गुवाहाटी में एक छोटे से होटल में शेफ मिखाइल के मुताबिक उसकी मां ने उसके लिए कहीं नौकरी मिलना मुश्किल बना दिया था.

इंद्राणी की धमकी से साधी चुप्पी
मिखाइल ने बताया कि शीना के पीटर मुखर्जी के बेटे के साथ संबंध थे. इंद्राणी ने लोगों को बताया था कि वो मिखाइल और शीना की बड़ी बहन है. इंद्राणी ने मिखाइल को धमकी दी थी कि अगर उसने सच्चाई किसी को बताई तो, वह उसे पैसे भेजना बंद कर देगी.

दर्शकों को है और खुलासे का इंतजार
इस तरह पैसे की कमी से जुझते हुए मिखाइल को अपना मुंह बंद रखने के लिए मजबूर किया गया. इंद्राणी और शीना से जुड़ी कोई भी जानकारी बिग बॉस की टीआरपी बढ़ा सकती है. मिखाइल ने एक ही महीने में काफी कुछ बता दिया है. दर्शक जानना चाहेंगे कि आने वाले दिनों में और क्या खुलासे होंगे.

शो में एक महीने से है मिखाइल
अभी तक मिखाइल से सिर्फ मीडियाकर्मी सवाल किया करते थे, लेकिन अब वो कई कैमरों की निगाह में है और हर दिन गुजरने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोग उसके बारे में जानना चाह रहे हैं. एक सेलेब्रेटी ना होने के बावजूद मिखाइल इस शो में एक महीने से बना हुआ है.

Advertisement
Advertisement