हार्ट सर्जरी के बाद सुनील ग्रोवर के फैंस के लिये एक राहत देने वाली खबर सामने आई है. हॉस्पिटल से डिस्चार्ज के होने के बाद सुनील ग्रोवर ने फैंस के लिये एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में उन्होंने अपनी तबीयत की अपडेट दी है. सुनील ग्रोवर के चाहने वालों को जानकर खुशी होगी कि अब वो पहले से बेहतर हैं और आपके लिये गुड न्यूज शेयर की है.
सुनील ग्रोवर की पहली पोस्ट
सुनील ग्रोवर एंटरटेमेंट की दुनिया की जान हैं. सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी सभी के लिये एक शॉकिंग खबर थी, जिसके बारे में जानकर हर कोई परेशान हो गया था. पर अब घबराने वाली बात नहीं है. सबके चेहरे पर अपने जोक्स से मुस्कान लाने वाले सुनील ग्रोवर की तबीयत अब पहले से बेहतर है. ठीक होते ही उन्होंने सबसे पहले फैंस के लिये शुक्रिया पोस्ट शेयर किया है.
Shaktimaan: बड़े पर्दे पर लौट रहा है देसी सुपरहीरो 'शक्तिमान', हुई फिल्म की घोषणा
ट्वीट करते हुए सुनील ग्रोवर लिखते हैं कि भाई ट्रीटमेंट ठीक हो गया. मेरी चल रही है हीलिंग. आप सब की दुआओं के लिए, कृतज्ञता है मेरी भावना! ठोको ताली! इसके साथ ही उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी पोस्ट की है. सच में लंबे समय बाद सुनील ग्रोवर की पोस्ट देख कर दिल से खुशी हुई. दुआ है कि वो हमेशा यूंही हंसते रहें.
अस्पताल में एडमिट हुए पॉपुलर एक्टर Amol Palekar, पत्नी ने शेयर की हेल्थ अपडेट
क्या थी दिक्कत?
जानकारी के मुताबिक, सुनील ग्रोवर के हार्ट में ब्लॉकेज थे, जिसकी वजह से वो काफी तकलीफ में थे. यही नहीं, अगर समय पर उनका इलाज ना किया गया होता, तो हार्ट अटैक का रिस्क भी था. वैसे सुनील ग्रोवर की हिम्मत की दाद देनी पड़ेगी. तबीयत खराब होने के बावजदू उन्होंने अपनी अपकमिंग सीरीज की शूटिंग पूरी. शूट पूरा होने के बाद ही उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराया. डॉक्टर की मेहनत और लोगों की दुआओं से उनकी खोई मुस्कान वापस लौट आई है. उनके चाहने वालों को इससे ज्यादा और क्या चाहिये.