scorecardresearch
 

तारक मेहता... की 'अंजलि' को आई दयाबेन की याद, कहा- 'उनके साथ शूटिंग का इंतजार'

सीरियल "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की नई अंजलि यानी क‍ि सुनैना फौजदार ने बताया की वो भी बेसब्री से दयाबेन यानि दिशा के साथ शूट करने का इंतजार कर रही हैं.

Advertisement
X
सुनैना फौजदार संग दिशा
सुनैना फौजदार संग दिशा

पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि भाभी का किरदार निभा रहीं सुनैना फौजदार, जिन्होंने नेहा मेहता को रिप्लेस किया है, अपने शूट एक्सपीर‍ियंस, शो के एक्टर्स के साथ बॉन्ड‍िंंग और दिशा यानि दया की वापसी पर चर्चा की है. उन्होंने आजतक के साथ बातचीत मेंअपने व‍िचार साझा क‍िए. 

सुनैना फौजदार को आई दयाबेन की याद

दयाबेन की वापसी और उनके साथ काम करने के बारे में सुनैना ने कहा “मैं भी दयाबेन को बहुत मिस करती हूं, हालांकि मैंने अब तक एक भी सीन उनके साथ शूट नहीं किया है, क्योंकि जबसे मैं आई हूं उसके पहले से ही वो शो में नहीं हैं, लेकिन मैं जेठालाल से भी ये पूछती ही रहती हूं कि आखिर कब तक आएंगी दयाबेन. वैसे हमें नहीं लेकिन जेठाभाई को ही पता होगा की कब आएंगी दयाबेन, मैंने जबसे शो ज्वाइन किया है तब से लेकर अब तक मैंने ऑलमोस्ट सबके साथ शूट किया है और जिनके साथ शूट नहीं कर पाई उनसे भी मिली हूं लेकिन दिशा जी से नहीं मिली हूं. लेकिन मैं चाहती हूं क‍ि उनसे मिलूं और उनके साथ शूट करूं. क्योंकि वो अब भी शो का पार्ट हैं, और मेरी इच्छा है की मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले.”

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

शो के एक्टर्स के साथ शेयर किया बॉन्ड 

शूटिंग और एक्टर्स संग बॉन्ड‍िंंग के बारे में सुनैना ने कहा, "शूट बढ़िया चल रहा है बस यही है क‍ि हम सब साथ शूट नहीं कर पा रहे हैं. महामारी के चलते हमें अलग अलग शूट करना पड़ रहा है, लेकिन कोई बात नहीं सेफ्टी ज्यादा जरुरी है और शो पर मैंने 100 एपिसोड्स पूरे कर लिए हैं और मुझे बहुत ख़ुशी है क‍ि लोगों ने मुझे अंजलि के रूप में एक्सेप्ट किया क्योंकि 13 साल तक जिन्होंने अंजलि बनकर लोगों के दिल में जगह बनाई, उनको रिप्लेस करना और लोगों के दिल में वही जगह बनाना इतना आसान नहीं है. लेकिन मैंने अपना 100% दिया और लोगों ने भी मुझे अंजलि के रूप में अपनाया है." 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sunayana Fozdar (@sunayanaf)

कोमल भाभी के ज्यादा करीब हैं अंजलि मेहता 
उन्होंने आगे कहा, "बात करूं बॉन्ड‍िंग की तो मेरी बॉन्ड‍िंग कोमल भाभी जो अम्बिका है, उनके साथ काफी अच्छी है. टप्पू सेना में से पलक (सोनू) के साथ मेरा बॉन्ड काफी अच्छा है. इसके अलावा बाकि सबके साथ हंसी-मजाक चलता ही रहता है, मैं बहुत ही बातूनी हूं तो मैं सेट पर सबसे ही बहुत बातें करती हूं और हमारे सेट पर काफी मस्ती भी होती है, साथ ही तारक यानि शैलेश जी के साथ भी बॉन्ड अच्छा है मेरा, मस्ती मजाक के साथ शूटिंग हो जाती है.”

Advertisement

आगे सुनैना ने कहा “शो में ड्रामा और कॉमेडी तो होती ही रहती है शो में और आगे भी नए नए अच्छे सीक्वेंस आने वाले है, बस इतना कहूंगी क‍ि महामारी के इस समय पर हमें लोगों को खुश रखना है और लोगों को खूब हसाना है.”

 

Advertisement
Advertisement