scorecardresearch
 

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के टप्पू को आई पिता की याद, फोटो शेयर कर बताया 'हीरो'

भव्या अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पिता पारंपरिक आउटफिट में तो भव्या कोट-सूट में खड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में भव्या ने पिता को उनका 'हीरो' बताया है. उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है. इसमें अमय पांड्या, झिनाल बेलानी, मायरा दोषी समेत कई नाम शामिल हैं. सभी ने भव्या को प्यार और सपोर्ट दिया है.

Advertisement
X
भव्या गांधी
भव्या गांधी

टीवी एक्टर भव्या गांधी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से घर-घर में बतौर टप्पू के किरदार में पहचान बनाई. हाल ही में इनके पिता का कोविड-19 के चलते निधन हुआ है. भव्या के को-स्टार और दोस्त समय शाह ने इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद भव्या ने खुद इंस्टाग्राम पर लाइफ अपडेट देते हुए पिता के निधन की जानकारी दी थी. भव्या के पिता के निधन को दो हफ्ते हो चुके हैं. ऐसे में एक्टर ने पिता को याद करते हुए उनके साथ खुद की थ्रोबैक फोटो शेयर की है. साथ ही उन्होंने पिता को 'हीरो' बताया है.  

भव्या ने लिखी यह पोस्ट
भव्या अपने पिता के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. पिता पारंपरिक आउटफिट में तो भव्या कोट-सूट में खड़े नजर आ रहे हैं. कैप्शन में भव्या ने पिता को उनका 'हीरो' बताया है. उनकी इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कॉमेंट करते हुए रिएक्ट किया है. इसमें अमय पांड्या, झिनाल बेलानी, मायरा दोषी समेत कई नाम शामिल हैं. सभी ने भव्या को प्यार और सपोर्ट दिया है. 

इससे पहले भव्या ने पिता के निधन की जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा था कि मेरे पिता कुछ दिनों पहले कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने इस खतरनाक वायरस से एक किंग की तरह जंग लड़ी. इसके साथ ही भव्या ने सोनू सूद, डॉक्टर्स और नर्सेस का भी शुक्रिया अदा किया था. इन सभी ने भव्या और उनके परिवार की मदद उस मुश्किल घड़ी में की जब इन्हें कोई उम्मीद दिखती नजर नहीं आ रही थी. 

Advertisement

तारक मेहता के टप्पू भाव्या गांधी के पिता का कोरोना से निधन

नहीं मिला था हॉस्पिटल में बेड
रिपोर्ट्स की मानें तो भव्या गांधी और उनके परिवार को पिता के लिए अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा था, जिसके लिए उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा. कुछ समय पहले भव्या और उनके परिवार ने को-स्टार समय शाह की बहन की शादी अटेंड की थी. वह इस समारोह में वीडियो कॉल के जरिए शामिल हुए थे. पिता की स्थित देखते हुए वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाए थे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा से भव्य गांधी को निकाला गया था? एक्टर ने किया रिएक्ट

इस समय भव्या और उनका परिवार विनोद गांधी के निधन से सदमे में है. भव्या के पिता कंस्ट्रक्शन बिजनेस में थे. वहीं, भव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इस समय छोटे पर्दे से दूर हैं और गुजराती फिल्मों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. साल 2017 तक इन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू का किरदार निभाया था. 

 

Advertisement
Advertisement