तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. शो के स्टार्स ने भी फैंस के दिलों में स्पेशल जगह बना ली. शो के हर एक्टर ने एक स्पेशल स्पेस क्रिएट किया है. शो का एक फेमस कैरेक्टर है टपु का. टपु का रोल इन दिनों राज अंदकत निभा रहे हैं. राज से पहले ये शो भव्य गांधी निभाते थे. भव्य लंबे समय तक शो का हिस्सा रहे. उन्हें बहुत पसंद किया गया था. लेकिन अचानक से भव्य ने शो को अलविदा कह दिया था.
अब एक इंटरव्यू में भव्य ने उन खबरों पर रिएक्ट किया है, जिसमें कहा गया था कि भव्य को शो से अनप्रोफेशनल बिहेवियर की वजह से निकाला गया था. भव्य ने इस तरह की खबरों पर प्रतिक्रिया दी है.
भव्य गांधी ने कहा ये
डीएनए की खबर के मुताबिक, भव्य ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता वो क्या कहते हैं, वो जो कहना चाहते हैं कहते रहे. मैं सच्चाई जानता हूं. लोगों को सोचने दो. मुझे फर्क नहीं पड़ता.
भव्य ने आगे कहा- तारक मेहता में एक समय में मैं बस एक जैसी ही चीजें कर रहा था. मैं हर रोज एक ही तरह की चीजें कर रहा था. जाओ, करो और चलो घर. मुझे नहीं पता था कि इसे हैंडल कैसे करना है. मुझे इसे लेकर कोई आइडिया नहीं था. तो मेरे और मेरे पेरेंट्स ने बात की. असित मोदी सर, डायरेक्टर्स, सभी से भी बात हुई. सेट पर जिससे भी में टच में था उन्हें पता था कि मैं शो छोड़ रहा हूं. मैं सभी से बातें करता था कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.
बता दें कि भव्य ने शो में 8 साल तक काम किया. वो शो के साथ शुरू से बने हुए थे, लेकिन 8 साल बाद उन्होंने शो छोड़ दिया.