'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' टीवी का सबसे पॉपुलर और लंबा चलने वाला कॉमेडी शो है. साल 2008 में इसका पहला एपिसोड प्रसारित हुआ था. कम समय में सभी इसके फैन बन चुके थे. शो में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार गुरुचरण सिंह ने निभाया था. इनके फनी और रोमांटिक अंदाज को कई दर्शकों ने पसंद किया था. हालांकि, इन्हें इस शो से पहले कोई नहीं जानता था. एक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मिलने से पहले इनके ऊपर काफी कर्जा चढ़ा था जो छह महीने बाद शो से मिली सैलरी से उन्होंने उतारा.
एक्टर ने साझा किया किस्सा
साल 2020 में गुरुचरण सिंह ने शो को अलविदा कह दिया. इनकी जगह एक्टर बलविंदर सिंह सोढ़ी ने ले ली. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी कर्जे वाली स्टोरी बताई. मुंबई में गुरुचरण सपने लेकर आए थे. कई लोग इनके पीछे पैसों को लेकर बहस करने आते थे. उनसे पैसे वापस मांगते थे. काम के सिलसिले में वह मुंबई आए थे और जल्द ही इनके पास इस शो का ऑफर आ गया. छह महीने के भीतर इन्होंने सभी कर्जदारों का हिसाब पूरा कर दिया.
साल 2020 में गुरुचरण ने कहा कि इस शो ने उनकी लाइफ पूरी तरह बदल दी. हालांकि, साल 2013 में इन्होंने शो को क्विट कर दिया था, क्योंकि क्रिएटिव्ज के साथ इनके संबंध अच्छे नहीं थे. फिर एक साल बाद इन्हें दोबारा शो में वापस लाया गया. साथ ही पब्लिक की डिमांड भी पूरी की गई. आखिर में साल 2020 में इन्होंने शो को पूरी तरह अलविदा कह दिया. हालांकि, एक्टर ने असली वजह नहीं बताई कि आखिर वह इस शो को क्यों छोड़ रहे हैं.
तारक मेहता फेम रोशन सोढ़ी ने क्यों छोड़ा था शो, अब क्या कर रहे हैं?
कोविड-19 के चलते इन्होंने कास्ट को दोबारा ज्वॉइन नहीं किया. फिल्म 'दिल तो पागल है' फेम बलविंदर सिंह को इस रोल के लिए फाइनल किया गया. दिलीप जोशी के इस शो का हिस्सा बनने से पहले गुरुचरण सिंह एक फार्मेसिस्ट की जॉब करते थे. वह मनोरंजन की दुनिया में आने की कोई प्लानिंग नहीं कर रहे थे. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में इनके किरदार को काफी पसंद किया गया.