पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' देखने वालों को बहुत जल्द खुशखबरी मिल सकती है. नवरात्रि का एक बेहद अनमोल गिफ्ट मेकर्स दर्शकों को दे सकते हैं. खबर है कि शो में दयाबेन की एंट्री होने वाली है. पिछले 3 सालों से दयाबेन शो में नहीं दिखी हैं. मगर अब लगता है दिवाली से पहले मेकर्स दर्शकों को खुश करने वाले हैं.
शो में होने वाली है दयाबेन की एंट्री!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स दिशा वकानी को वापस लाने के बारे में सोच रहे हैं. वे दिशा वकानी के संपर्क में हैं. अब किसी भी कीमत पर दयाबेन को शो में दिखाना मेकर्स की टॉप प्रायोरिटी बन गई है. अगर दिशा वकानी शो में नहीं आएंगी तो उन्हें रिप्लेस किया जाएगा. अक्टूबर तक या नवंबर की शुरुआत में फैंस शो में दयाबेन को देख पाएंगे. अब दयाबेन के रोल में फैंस को दिशा वकानी दिखेंगी या कोई नया चेहरा, इसका खुलासा होना अभी बाकी है. लेकिन मेकर्स ने अभी दिशा वकानी को लेकर आस नहीं छोड़ी है. उनसे बातचीत जारी है.
दिवाली से पहले मिलेगी गुड न्यूज
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि मेकर्स ने दयाबेन को शो में लाने के लिए इतना लंबा इंतजार इसलिए किया क्योंकि वे दिशा वकानी को ही वापस लाना चाहते थे. मेकर्स की प्रायोरिटी दिशा वकानी हैं. फैंस को इस साल नवंबर तक दयाबेन शो में दिखेंगी. दिशा वकानी अगर आती हैं तो फैंस की बल्ले बल्ले हो जाएंगी. फैंस के इंतजार का फल उन्हें दिशा वकानी के रूप में मिलता है या नहीं, बहुत जल्द मालूम पड़ जाएगा.
3 साल पहले दिशा वकानी ने लिया था ब्रेक
दिशा वकानी 3 साल पहले मैटरनिटी लीव पर गई थीं. तबसे लेकर अभी तक वे शो में नजर नहीं आई हैं. दिशा वकानी कुछ महीनों पहले ही दूसरी बार मां बनी हैं. इसके बाद उनका शो में न आना कंफर्म माना गया. मगर अब फिर से दिशा वकानी के तारक मेहता का उल्टा चश्मा में लौटने की चर्चा होने लगी है. दिशा के दूसरा बच्चा होने के बाद असित मोदी ने इंटरव्यूज में कहा था कि दयाबेन के रोल के लिए वो नए चेहरे की तलाश कर रहे हैं. लेकिन इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. रातों रात दयाबेन नहीं मिल सकती है.
आप भी एक्साइटेड हैं ना दयाबेन की वापसी पर?