बिग बॉस 19 का जल्द आगाज होने वाला है. अगस्त में सलमान खान ब्रैंड न्यू सीजन लेकर आने वाले हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई टीवी और फिल्मी सेलेब्स के नाम शो के लिए सामने आए हैं. हालांकि अभी तक कोई भी नाम कंफर्म नहीं किया गया है. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कई स्टार्स का नाम सामने आया है.
बिग बॉस में दिखेंगे शैलेश लोढ़ा?
जेनिफर मिस्त्री, मुनमुन दत्ता, गुरुचरण सिंह के बाद अब शैलेश लोढ़ा को अप्रोच किए जाने की बात हो रही है. स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक, कास्टिंग का प्रोसेस अभी जारी है. सलमान खान का ये शो इस बार 5.5 महीने चलेगा. कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के शो में आने की चर्चा है. पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर को अप्रोच किया जा रहा है. शैलेश लोढ़ा का नाम भी लिस्ट में है. हालांकि एक्टर ने अभी तक ये ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया है.
तारक मेहता शो में शैलेश ने तारक का किरदार निभाया था. वो पेशे से कवि भी हैं. इंडस्ट्री में सालों का एक्सपीरियंस और अपनी अनोखी पर्सनैलिटी की बदौलत वो शो को दमदार कंटेंट देने का दम रखते हैं. फैंस के लिए उनका शो में आना बड़ी ट्रीट होगी. वो इससे पहले कभी किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बने हैं.
तारक मेहता शो के मेकर्स संग हुआ विवाद
शैलेश तब लाइमलाइट में आए थे, जब उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ा था. प्रोड्यूसर असित मोदी संग उनका विवाद हुआ था. दोनों की लंबी लड़ाई चली थी. शैलेश का मेकर्स संग नॉन पेमेंट इश्यू भी रहा था. जेनिफर मिस्त्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मेकर्स ने शैलेश की पेमेंट रोकी थी. उनके करीब 1 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था.
इसलिए असित और शैलेश का पंगा कोर्ट कचहरी तक जा पहुंचा था. तारक मेहता शो से शैलेश के छोड़ने के बाद फैंस को धक्का लगा था. वे एक्टर को आज भी शो में लौटने की अपील करते हैं. तारक मेहता शो के बाद शैलेश को एडवोकेट अंजलि अवस्थी और कवि सम्मेलन पर बेस्ड शोज में देखा गया. वो लेखक भी हैं. देखना होगा कब वो स्क्रीन पर वापस लौटते हैं.
बात करें सलमान खान के शो की तो, ये 24 अगस्त से स्ट्रीम होगा. पायल धरे, गुरुचरण सिंह, फैसल शेख, धनश्री वर्मा, अमाल मलिक, अपूर्वा मखीजा, गौरव खन्ना का नाम सामने आ रहा है. इस बार ये शो जियो हॉटस्टार के साथ कलर्स चैनल पर देखने को मिलेगा. शो की थीम पॉलिटिक्स पर बेस्ड होगी. कुल 15 कंटेस्टेंट्स शो में एंट्री करेंगे.