scorecardresearch
 

2021 में शो में होगी 'दयाबेन' की एंट्री? तारक मेहता ने बनाया मिशन

तारक मेहता बोलते हैं कि ये दो ही नहीं इनके अलावा दो और भी हैं. एक तो ये ही दया भाभी जल्द से जल्द गोकुलधाम में वापस आ जाएं. तो इस पर अंजलि बोलती हैं कि ये मिशन तो 2021 की शुरुआत में ही जल्द से जल्द ही पूरा हो जाना चाहिए.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वैसे तो हर किरदार अपने में शानदार है. लेकिन जेठालाल और दयाबेन के कैरेक्टर की बात ही कुछ और है. हालांकि, लंबे समय से फैंस दयाबेन को पर्दे पर देख नहीं पा रहे हैं. दयाबेन का किरदार शो में निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी सितंबर 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. वो तब मैटरनिटी लीव पर गई थीं और इसके बाद उन्होंने शो में वापसी नहीं की. हालांकि, दिशा ने अभी तक शो छोड़ नहीं है. 

दिशा को गए हुए 3 साल से ज्यादा हो गया है. फैंस भी दयाबेन के देखने को फिर से देखने के लिए बेकरार हैं. इसी बीच शो में दयाबेन की वापसी को लेकर एक मिशन बनाया गया है. 

2021 में होगी पोपटलाल की शादी?
 
दरअसल, शो में अंजिल और तारक मेहता आपस में बातचीत करते हैं और इसी दौरान वो दया की वापसी का भी जिक्र करते हैं. अंजलि कहती हैं 2021 का पहला दिन हंगामेदार था. इस पर तारक मेहता कहते हैं कि बहुत ज्यादा और ईश्वर से ये ही प्रार्थना है कि ऐसा हंगामा फिर देखने को ना मिले. 2021 शांति से गुजर जाए बस. तो अंजलि कहती हैं हां 2021 में बस पोपटभाई की शादी हो जाए. और सबसे ज्यादा जरूरी कोरोना की वैक्सीन सभी को सफलतापूर्वक लग जाए. बस ये दो मिशन 2021 में सफलतापूर्वक हो जाएं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

दया को लेकर तारक मेहता का मिशन

पर तारक मेहता बोलते हैं कि ये दो ही नहीं इनके अलावा दो और भी हैं. एक तो ये ही दया भाभी जल्द से जल्द गोकुलधाम में वापस आ जाएं. तो इस पर अंजलि बोलती हैं कि ये मिशन तो 2021 की शुरुआत में ही जल्द से जल्द ही पूरा हो जाना चाहिए. गड़ा परिवार और पूरा गोकुलधाम दया भाभी को बहुत मिस कर रहा है. चौथे मिशन के बारे में कहते हुए तारक ने कहा कि तारक मेहता की डायट फूड से मुक्ति, इस पर अंजलि हंसकर कहती हैं कि ये 2021 में तो क्या 2050 में भी पूरा नहीं होगा.
 

 

Advertisement
Advertisement