scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

'गोविंदा' की वजह से कीकू शारदा से नाराज चल रहे कृष्णा अभिषेक? ये है सच

कपिल शर्मा
  • 1/7

कपिल शर्मा शो दर्शकों  को जितना हंसाता है, उसका विवादों से भी उतना ही तगड़ा नाता रहता है. किसी ना किसी वजह से ये शो भी सुर्खियों में बने रहता है. कभी शो के कंटेंट पर सवाल उठते हैं तो कभी कलाकारों के बीच अनबन की खबरें सामने आती हैं.
 

कृष्णा
  • 2/7

अब इस समय कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा के बीच नाराजगी की बात कही जा रही है. दावे किए गए हैं कि एक एपिसोड के बाद से दोनों कीकू और कृष्णा एक दूसरे से नाराज बैठे हैं.
 

कृष्णा
  • 3/7

दरअसल जब शो पर वरुण धवन और  सारा अली खान आए थे, उस समय कीकू ने मजाक-मजाक में कृष्णा पर गोविंदा को लेकर ताना मार दिया था. तब तो  कृष्णा ने रिएक्ट नहीं किया, लेकिन बाद में कहा गया कि एक्टर को ये बात खासा चुभ गई.
 

Advertisement
कृष्णा
  • 4/7

अब पहली बार कृष्णा अभिषेक ने इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने ऐसी तमाम खबरों को गलत बताया है जहां कहा जा रहा है कि उनका कीकू संग झगड़ा चल रहा है.
 

कृष्णा
  • 5/7

कृष्णा ने एक न्यूज पोर्टल को कहा है- मेरे और कीकू के बीच कोई लड़ाई नहीं है. ये सब अफवाह है. मैं तो उनसे बहुत प्यार करता हूं. उनके साथ काम करने में काफी मजा आता है.

कीकू  शारदा
  • 6/7

वहीं कीकू शारदा ने भी ऐसी सभी खबरों को गलत बता दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जो भी कुछ हुआ था वो सब स्क्रिप्ट का हिस्सा था. वे कहते हैं- ऐसी कोई लड़ाई नहीं है. वो सबकुछ तो स्क्रिप्ट का हिस्सा था.
 

कपिल टीम
  • 7/7

इससे पहले भी कीकू ने कहा था कि वे कभी भी कृष्णा का दिल नहीं दुखा सकते हैं. उन्होंने कृष्णा को एक बेहतरीन कॉमेडियन बताया था और कहा था कि उन्हें उनके साथ काम करना अच्छा लगता है.

Photo Credit- Krushna Instagram
 

Advertisement
Advertisement