scorecardresearch
 

कोरोना काल से कैसे डील कर रहे टीवी शो? तारक मेहता से लेकर KBC ने बदला स्टाइल

कई शोज का प्लॉट तो कोरोना वायरस से शुरू किया गया. अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ही ले लीजिए. शो की शूटिंग जब से शुरू हुई तभी से कोरोना वायरस का प्लॉट चल रहा है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण एक वक्त तो ऐसा लगा कि जिंदगी ठहर सी गई है. पूरे देश में लॉकडाउन हो गया. हर कोई अपने घरों पर था. टीवी और फिल्म्स शूटिंग रुक गई. इसी वजह से फैंस अपने फेवरेट शोज भी नहीं देख पाए. लेकिन अचानक ऐसे शूटिंग के रुक जाने और जब शूटिंग शुरू हुई तो नई गाइलाइन्स के साथ, इससे टीवी शोज की स्टोरीलाइन भी प्रभावित हुई. 

जब शो की शूटिंग शुरू हुई तो कुछ शोज बंद ही हो गए तो कुछ की स्टोरी लाइन बदलनी पड़ी, क्योंकि शूटिंग में बच्चे और बुर्जुग के होने पर पाबंदी लग गई थी. ज्यादा क्रू के साथ शूट नहीं कर सकते. लाइव ऑडियंस भी नहीं रख सकते. शोज में तमाम बदलाव देखने को मिले. 

कई शोज का प्लॉट तो कोरोना वायरस से शुरू किया गया. अब टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ही ले लीजिए. शो की शूटिंग जब से शुरू हुई तभी से कोरोना वायरस का प्लॉट चल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है.

कोरोना से लड़े, डरे नहीं
हाल ही एपिसोड्स में दिखाया गया कि जनरल स्टोर चलाने वाले अब्दुल में कोविड 19 के कुछ लक्षण दिखते हैं. अब्दुल को बहुत खांसी और जुकाम हो गया. इसके बाद अब्दुल को आइसोलेट भी किया जाता है. अब्दुल का टेस्ट किया गया. साथ ही कोरोना का प्रोटोकॉल दिखाते हुए गोकुलधाम में सभी घरवालों का कोरोना टेस्ट होते हुए दिखाया गया. हालांकि, कुछ एपिसोड बाद ही दिखाया गया कि अब्दुल की रिपोर्ट निगेटिव आती है, जिसके बाद घर वाले काफी खुश होते हैं. 

Advertisement

शो में दिखाया गया कि कैसे कोरोना से डरना नहीं है उससे हिम्मत से लड़ना है. पूरी सावधनी बरतनी है, ताकी सभी सुरक्षित रहें. 

बिजनेस में लॉस की बात
वहीं राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि बात करें तो शो जब शुरू हुआ तो दिखाया गया कि देश में कोरोना फैला हुआ है और जिसकी वजह से लॉकडाउन हुआ है. लॉकडाउन की वजह से उनके बिजनेस में लॉस हुआ है. लेकिन घरवालों ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी कंपनी के वर्कर्स को भी परेशानी नहीं होने दी. उन्हें पूरी सैलरी दी, ताकि उनका घर चलता रहे.

वहीं शो में लंबे समय से कायरव और वंश को नहीं दिखाया गया है क्योंकि उनकी उम्र कम है. शो वो शूटिंग पर नहीं आ सकते.  

लाइव ऑडियंस गायब
टीवी के कुछ शोज ऐसे हैं जिनमें लाइव ऑडियंस होती है. इसी वजह द कपिल शर्मा शो बिना लाइव ऑडियंस के शूट किया जा रहा है. शो में लाइव ऑडियंस की जगह कटआउट लगाए गए हैं. 

पहली बार नहीं केबीसी में ऑडियंस पोल
वहीं कौन बनेगा करोड़पति में भी लाइव ऑडियंस नहीं है. इसलिए शो की सबसे जरूरी लाइफलाइन ऑडियंस पोल को हटाना पड़ा. बता दें कि केबीसी में शुरू से ही लाइव ऑडियंस होती है, जो कि कंटेस्टेंट को मदद भी करती है एक लाइफ लाइन के जरिए. लेकिन इस बार कोविड और सोशल डिस्टेंसिंग के कारण इस ऑप्शन को ही खत्म कर दिया गया.

Advertisement

कोरोना से टूटी बिग बॉस की कई परंपराएं 
देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की बात करें तो शो का ग्रैंड प्रीमियर कभी भी बिना लाइव ऑडियंस के नहीं हुआ. लेकिन इस बार कोरोना की वजह से करना पड़ा. वहीं शोज के कई रूल्स और थीम्स में भी बदलाव करना पड़ा. सबसे बड़ा बदलाव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कंटेस्टेंट का नाम पहले ही अनाउंस कर देना. इससे पहले लाइव शो में सलमान खुद पहली बार कंटेस्टेंट को इंट्रोड्यूस करते थे. कंटेस्टेंट्स को शो में एंट्री से पहले क्वारंटीन होना पड़ा रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement