बिग बॉस 14 के मेकर्स अपने शो को दिलचस्प बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. शो में हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. पिछले हफ्ते जैस्मिन भसीन के शो से बाहर होने के बाद फैंस को जोरदार झटका लगा था. फैंस को तो इस बात का यकीन ही नहीं हुआ कि जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 के घर से बाहर हो चुकी हैं. अभी फैंस इस झटके से उबर भी नहीं पाए थे कि मेकर्स सबको एक और झटका देने की तैयारी में जुट गए हैं.
घर से बाहर होंगे एजाज खान?
खबर के मुताबिक, इस हफ्ते एजाज खान, बिग बॉस 14 के घर से बाहर होने वाले हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट की मानें तो एजाज खान को फैंस की तरफ से जमकर वोट्स मिल रहे हैं, इसके बाद भी मेकर्स उनको शो से बाहर करने जा रहे हैं. इसकी वजह है एजाज खान की फिल्म, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है.
यह है एजाज के जाने की वजह
बिग बॉस 14 के घर में जाने से पहले एजाज खान ने एक फिल्म साइन की थी. स्पॉटबॉय के सूत्रों की मानें तो एजाज खान की फिल्म की शूटिंग बीते साल ही होनी थी लेकिन कोरोना वायरस की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में एजाज खान ने बिग बॉस 14 को साइन कर लिया था. बिग बॉस 14 के प्रीमियर पर ऐलान किया गया था कि शो का फिनाले जनवरी में होगा. कुछ समय पहले ही बिग बॉस 14 के मेकर्स ने शो को डेढ महीने के लिए एक्सटेंड कर दिया है. ऐसे में एजाज को अपनी वर्क कमिटमेंट के चलते बाहर जाना होगा.
बताया जा रहा है कि एजाज की टीम उनकी डेट्स को एडजस्ट करने में लगी हुई है, लेकिन इस बात के चांस बहुत ज्यादा हैं कि उन्हें शो से बाहर होना ही पड़े. एजाज खान बिग बॉस 14 के उन गिनेचुने सदस्यों में से एक हैं जो कि इस खेल को बड़ी ही गंभीरता के साथ खेल रहे हैं. यही वजह है जो एजाज खान, दर्शकों के फेवरेट कंटेस्टेंट बन चुके हैं. एजाज का पवित्रा पुनिया संग रोमांस और अकेले खेलने का अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया है.