scorecardresearch
 

Taarak Mehta में कमबैक करेंगी 'दयाबेन', 3 घंटे शूट के लिए मांगी भारी भरकम फीस!

दिशा वकानी शो की रौनक हैं. उनके शो में आने से तारक मेहता में चार चांद लग जाएंगे. वैसे दाद देनी होगी मेकर्स की, जिन्होंने दिशा की गैरमौजूदगी में भी शो को एंटरटेनिंग बनाए रखा है. दिशा के इंतजार में  इतने समय तक शो खींचना कम बात नहीं है. ऐसा भी नहीं शो बोर कर रहा हो. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले की तरह अपना चार्म दर्शकों के बीच बनाए हुए है.

Advertisement
X
दिशा वकानी
दिशा वकानी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दयाबेन का रोल कर फेमस हुईं दिशा वकानी
  • 2017 से नहीं लौटीं तारक मेहता में, फैंस को इंतजार

पॉपुलर सिटकॉम शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन को वापस लाने की तैयारी काफी समय से चल रही है. लेकिन हर बार किसी ना किसी मुद्दे पर बात अटक जाती है. दिशा वकानी 2017 से शो में नहीं दिखी हैं. मैटरनिटी लीव पर वे ऐसे गईं कि आज तक वापस नहीं आईं. एक बार फिर दिशा वकानी के शो में लौटने की अटकलें तेज हैं. मगर इसमें पेंच फंसता दिख रहा है.

तारक मेहता में लौटने के लिए दिशा की डिमांड
Koimoi की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा वकानी ने कमबैक के लिए भारी भरकम फीस की डिमांड की है. जिस वजह से चीजें नहीं बन पाई हैं. दिशा वकानी ने मेकर्स से उनकी फीस में बढ़ोतरी की मांग की है. कहा जा रहा है कि दिशा वकानी ने हर एपिसोड के 1.5 लाख मांगे है. वो भी सिर्फ 3 घंटे के शूट के लिए. दिशा वकानी ने सेट पर अपने बच्चे के लिए नर्सरी और फुल टाइम नैनी की भी डिमांड मेकर्स के सामने रखी है. 

रेड ब्रालेट-स्कर्ट में Urvashi Rautela का मिरर फोटो, बोल्ड लुक से हाई किया इंटरनेट का टेंपरेचर
 

माना जा रहा कि ये डिमांड दिशा वकानी के पति मयूर की तरफ से सामने रखी गई है. दिशा के कमबैक और उनकी फीस को लेकर ये सभी दावे जीजाजी नाम के इंस्टा पेज पर दी गई है. इसलिए इन दावों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती  हां ये बात जरूर सच है कि फैंस दिशा वकानी के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हम तो सीरियसली दुआ करेंगे तारक मेहता में दिशा जल्द से जल्द लौटें. 

Advertisement

ब्लैक ब्रा-मिनी स्कर्ट में Urfi Javed का बोल्ड लुक, यूजर्स बोले- एटीट्यूड में फायर है
 

दिशा वकानी शो की रौनक हैं. उनके शो में आने से तारक मेहता में चार चांद लग जाएंगे. वैसे दाद देनी होगी मेकर्स की, जिन्होंने दिशा की गैरमौजूदगी में भी शो को एंटरटेनिंग बनाए रखा है. दिशा के इंतजार में  इतने समय तक शो खींचना कम बात नहीं है. ऐसा भी नहीं शो बोर कर रहा हो. तारक मेहता का उल्टा चश्मा पहले की तरह अपना चार्म दर्शकों के बीच बनाए हुए है.


 

Advertisement
Advertisement