scorecardresearch
 

टीवी शो के सेट पर पहुंचे आम‍िर खान, बहन निखत को दिया सरप्राइज, मुलाकात है खास

स्टार प्लस का नया सीरियल 'दीवानियत' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शो में कुछ नए एक्टर्स हैं जिनमें से बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बहन निखत खान भी शामिल हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर मौजूद थी. वहां उन्होंने एक स्पेशल गेस्ट को भी सेट पर आते देखा.

Advertisement
X
दीवानियत के सेट पर आमिर खान
दीवानियत के सेट पर आमिर खान

स्टार प्लस का नया सीरियल 'दीवानियत' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. उन्हें शो में दिखाई गई कहानी और ट्विस्ट देखकर अच्छा लग रहा है. इस सीरियल में बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान की बहन निखत खान भी शामिल हैं. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर मौजूद थी. वहां उन्होंने एक स्पेशल गेस्ट को भी सेट पर आते देखा. 

'दीवानियत' के सेट पर आमिर खान

 सीरियल 'दीवानियत' का सेट तब खुशनुमा हो गया जब वहां बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान अपनी बहन निखत खान से मिलने पहुंचे. निखत सीरियल में बेहद अहम रोल निभा रही हैं. आमिर शो के सेट पर पहुंचे जहां उन्होंने अपनी बहन के साथ बाकी सभी एक्टर्स से भी मुलाकात की. उन्होंने सभी के साथ सेट पर काफी वक्त भी गुजारा. 

देखें सास बहू बेटियां की ये खास पेशकश: 

आमिर ने वहां मौजूद सभी एक्टर्स के साथ फोटो भी खिंचवाई. उन्होंने सेट पर शो के डायरेक्टर से भी बातें की. वो उनके साथ कैसे एक सीरियल का एपिसोड शूट किया जाता है, और कैसे सारा प्रोसेस होता है उसके बारे में भी बात करते नजर आए. जाते-जाते सुपरस्टार ने सीरियल की पूरी टीम और बाकी क्रू मेंबर्स के साथ भी फोटो खिंचवाई. 

Advertisement

निखन खान की बॉलीवुड में एक्टिंग

आमिर खान की बहन निखत खान ने सीरियल में एक्टिंग करने से पहले बॉलीवुड की फिल्मों में भी एक्टिंग की हुई है. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में भी एक-दो सीन्स में एक्टिंग की है. आमिर ने खुद पूरी दुनिया को एक शो के दौरान अपनी बहन से मिलवाया था. वो 'पठान' के अलावा, और भी कई सारी फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं. अब निखत खान को लोग सीरियल 'दीवानियत' में भी देख रहे हैं जिसमें उनका काम सभी को अच्छा लग रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement