सीरियल 'महाभारत' के कृष्ण तो आपको याद ही होंगे! जी हां, हम बात कर रहे हैं सौरभ जैन की जिन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'महाभारत' में भगवान कृष्ण का किरदार निभाया था. कहना गलत नहीं होगा की उन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया था कि लोग उन्हें सच में भगवान कृष्णा के नाम से ही बुलाने लगे थे. वैसे सौरभ के फैन्स को ये जानकर खुशी होगी की जल्द ही सौरभ 'महाकाली' नाम के सीरियल में शिव अवतार में दिखाई देंगे.
सीरियल 'महाकाली' में माता काली का रोल महाभारत की द्रौपदी उर्फ पूजा शर्मा करेंगी. साथ ही, फलक नाज-माता सरस्वती, निकीता
शर्मा- माता लक्ष्मी और कनन मल्होत्रा-भगवान इंद्र का किरदार निभाते नजर आएंगे.
'मेरी आशिकी तुमसे ही' के शक्ति अरोड़ा का हुआ ब्रेकअप
नागिन 2 के खत्म होने के बाद इस तरह समय बिता रही हैं मौनी रॉय