'दीया और बाती हम' की संध्या ने शेयर की बेटे की पहली PHOTO
'दीया और बाती हम' सीरियल की संध्या बींदनी यानि की एक्ट्रेस दीपिका सिंह पिछले महीने मां बनी थीं. हाल में दीपिका ने अपने बेबी बॅाय की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. देखें PHOTO...
स्टार प्लस के सीरियल 'दीया और बाती हम' से लोगों का दिल जीतने वाली अदाकारा दीपिका सिंह ने पिछले महीने बेबी बॉय को जन्म दिया था. प्रेग्नेंसी के समय तो दीपिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीरें अपलोड करती रहती थीं. लेकिन बेटे के जन्म के बाद पहली बार दीपिका ने अपनी और बेबी की फोटो इंस्टा पर शेयर की है.
दीपिका ने अपनी खुशी उनके सभी फैन्स के साथ शेयर करते हुए पिक्चर के साथ एक कैप्शन भी लिखा, 'बेबी आज एक महीने का हो गया है. बेबी को दुआएं और आशीर्वाद देने के लिए सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया. एक मां होना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे इन दिनों में काफी एन्जॅाय कर रही हूं. बेबी आपको मां और पापा सभी बहुत प्यार करते हैं.'
A post shared by Deepika Singh Goyal (@deepikasingh150) on
पिछले दिनों प्रेगनेंसी के वक्त भी दीपिका ने अपने बेबी बम्प के साथ अपनी पिक्चर अपलोड की थी जिसमें उन्होंने कैप्शन डाला था कि तुम मेरे सपनों को पूरा करने वाले पंख हो. हैप्पी एनिवर्सरी नोनू. साथ ही मेरे फैन्स का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें दुआएं और अपना प्यार देने के लिए. जिंदगी के इस अहम पड़ाव पर हमें सच में इसकी बहुत जरुरत है.
A post shared by Deepika Singh
Goyal (@deepikasingh150) on
पापा ने कुछ इस तरह जाहिर की अपनी खुशी
बता दें इस खुशखबरी पर दीपिका के हसबैंड रोहित राज गोयल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक लीडिंग डेली को कहा, 'मैं अपनी
खुशी कैसे जाहिर करूं समझ नहीं आ रहा. मैं बहुत खुश हूं कि हमारे घर नया मेहमान आया है. दीपिका और बेटा दोनों ही स्वस्थ हैं.
अभी दीपिका को आराम की जरूरत है. वैसे मेरी वाइफ बहुत ज्यादा स्ट्रॉन्ग है'.
दीपिका का टीवी करियर
अगर दीपिका के करियर की बात करें तो जल्द ही वे एक वेब सीरीज 'द रियल सोलमेट' में नजर आने वाली हैं, जिसे उनके पति
डायरेक्ट कर रहे हैं. इस वेब सीरीज में दीपिका एक नए अवतार में नजर आएंगी.