scorecardresearch
 

Khatron Ke Khiladi 12: आग से खेलती दिखीं सृति झा, रोहित शेट्टी हुए टैलेंट से इंप्रेस, फैन्स बोले- रॉकस्टार

चैनल ने सृति झा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आग से खेलती दिख रही हैं. यह किसी स्टंट का पार्ट नहीं है, बल्कि सृति झा आग से खेलने का अपना टैलेंट दुनिया को दिखाती नजर आ रही हैं. एक पोल के दोनों छोर पर आग लगी हुई है. सृति झा उसे गोल-गोल घुमाते हुए कभी कमर पर रखती हैं तो कभी पीठ पर.

Advertisement
X
सृति झा
सृति झा

Khatron Ke Khiladi 12: टीवी की संस्कारी बहू सृति झा (Sriti Jha) लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. सोशल मीडिया पर भी यह काफी एक्टिव रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सृति झा केवल एक्टिंग के मामले में ही नहीं, बल्कि खतरनाक स्टंट्स भी दिल खोलकर करना पसंद करती हैं. इनके अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. केवल एक नहीं, अनेक. कलर्स चैनल पर आजकल रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' आ रहा है. इस शो का सृति झा भी हिस्सा बनी हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, यह बाकी के कंटेस्टेंट्स को कांटे की टक्कर देती नजर आ रही हैं. 

वायरल हो रहा वीडियो
चैनल ने सृति झा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह आग से खेलती दिख रही हैं. यह किसी स्टंट का पार्ट नहीं है, बल्कि सृति झा आग से खेलने का अपना टैलेंट दुनिया को दिखाती नजर आ रही हैं. एक पोल के दोनों छोर पर आग लगी हुई है. सृति झा उसे गोल-गोल घुमाते हुए कभी कमर पर रखती हैं तो कभी पीठ पर. कभी हाथों के सहारे से उसे नीचे लेकर आती नजर आ रही हैं तो कभी कंधों पर इसे रख रही हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस वीडियो में एक खास बात यह है कि सृति झा भले ही आग से खेल रही हों, लेकिन उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल है. व्हाइट स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक पायजामा में कम्फर्टेबल होकर सृति झा यह करतब दिखाती नजर आ रही हैं. आग से एक्ट्रेस को इस तरह खेलते देख, हर कोई हैरान है. वहां मौजूद सभी पार्टीसिपेंट्स उनकी सराहना कर रहे हैं. यहां तक कि रोहित शेट्टी भी सृति झा का यह टैलेंट देखकर काफी इंप्रेस हुए हैं. फैन्स भी सृति झा का यह वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं. कोई उन्हें 'रॉकस्टार' बता रहा है तो कोई उन्हें 'मल्टी टैलेंटेड'. 

Advertisement

सृति झा के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस 'कुमकुम भाग्य' में प्रज्ञा के रोल में नजर आई थीं. इस शो से इन्हें काफी पहचान मिली. सृति की दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें कई अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 'कुमकुम भाग्य' के अलावा सृति कई और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं. आजकल रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 12' में खतरनाक स्टंट्स करती दिख रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement