
कई दिनों से खबरें हैं कि सिंगर और एक्टर अमित टंडन बिग बॉस 15 का हिस्सा होंगे. पिछले कई सीजन्स में भी उनके बिग बॉस में पार्टिसिपेट करने की खबरें आई थीं. अब तमाम अटकलों को विराम देते हुए अमित टंडन ने साफ किया है कि वे बिग बॉस 15 का हिस्सा नहीं बनने जा रहे हैं.
बीबी 15 का हिस्सा नहीं होंगे अमित टंडन, किया पोस्ट
अमित टंडन ने इंस्टा स्टोरी एक वायरल लिस्ट शेयर की है जिसमें बिग बॉस 15 में पार्टिसिपेट करने वाले कंट्स्टेंट्स के नाम शामिल हैं. उसमें अमित टंडन का नाम भी शामिल है. अपनी इस पोस्ट में अमित टंडन ने लिखा- सॉरी दोस्तों, इस सीजन मैं बिग बॉस को सिर्फ देखने वाला हूं, मैं शो नहीं कर रहा है. उन सभी का शुक्रिया जो मुझे शो में देखना चाहते हैं. चिंता ना करें मेरे कई सारे गाने और नए एक्साइटिंग प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं.
Exclusive: मेरी कोई रचना सौ फीसदी मौलिक नहीं...राष्ट्रवादी होने की सज़ा दी जा रही है : मनोज मुंतशिर

अमित टंडन जाने माने सिंगर हैं. वे अपने विचार खुलकर रखने के लिए जाने जाते हैं. वे अपने म्यूजिक से फैंस का दिल जीतते आए हैं. वे जल्द ही एक बड़े बैनर के वेब शो में नजर आ सकते हैं. अमित टंडन की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. वे अपने चार्मिंग लुक्स की वजह से फैंस के बीच छाए रहते हैं.
KBC 13: नम्रता ने किया 50 लाख के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न
बात करें बिग बॉस सीजन 15 की तो ये शो 2 अक्टूबर से टेलीकास्ट होगा. हर बार की तरह इस बार भी ये शो सलमान खान ही होस्ट करेंगे. कई बड़े टीवी सितारों का नाम सामने आ रहे हैं. इनमें अकासा सिंह, रीम शेख, डोनल बिष्ट, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, अफसाना खान, मोहसिन खान, शिवांगी जोशी जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं.