मशहूर सिंगर राहुल वैद्य 23 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. राहुल वैद्य के लिए साल 2021 काफी मायनों में खास रहा है. इस साल राहुल ने अपनी लेडी लव दिशा परमार से शादी की. साथ ही राहुल को बिग बॉस 14 और खतरों के खिलाड़ी 11 की वजह से ढेर सारी पॉपुलैरिटी और लाइमलाइट मिली.
प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक, राहुल की इस साल बल्ले बल्ले रही. राहुल वैद्य की निजी जिंदगी की बात करें तो इस वक्त वे हैप्पी स्पेस में हैं और पत्नी दिशा परमार संग शादीशुदा जिंदगी को काफी एंजॉय कर रहे हैं. दोनों की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर नजर आती है.
कपल ने 16 जुलाई 2021 को शादी की. लेकिन क्या आप राहुल दिशा की लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. उनकी कहानी काफी फिल्मी है. दोस्ती से रिश्ते की शुरुआत होना, फिर प्यार में पड़ना, नेशनल टेलीविजन पर अपने प्यार का इजहार करना, शादी का प्रपोजल देना और फिर अंत में हैप्पी एंडिंग करते हुए शादी करना.
राहुल-दिशा की रोमांचक लव स्टोरी की बात करें तो उनकी मुलाकात एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. दिशा ने बताया था कि सोशल मीडिया ने उनके रिलेशनशिप को बनाने में अहम रोल प्ले किया था.
दिशा ने ई-टाइम्स से बातचीत में कहा था- मुझे राहुल का एक गाना पसंद आया था. फिर मैंने कमेंट में लिखा था-‘Loved it’. दिशा का मैसेज देख राहुल ने तुरंत उन्हें मैसेज किया. इसके बाद दोनों की बातचीत शुरू होने लगी. फिर उनके नंबर एक्सचेंज हुए.
दिल्ली में दोनों ने पहली बार हैंगआउट किया था. तब राहुल और दिशा साथ में सॉन्ग याद तेरी की शूटिंग कर रहे थे. ये गाना नवंबर 2018 में रिलीज हुआ था. शुरुआत में राहुल -दिशा दोस्त थे. धीरे धीरे वे करीब आने लगे.
जब राहुल वैद्य ने बिग बॉस हाउस में एंट्री की थी तो अपने सिंगल होने का दावा किया था. अपनी बिग बॉस की जर्नी में राहुल ने महसूस किया कि वे दिशा संग प्यार कर बैठे हैं. इसके बाद नेशनल टीवी पर दिशा के बर्थडे पर राहुल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था.
शो में वैलेंटाइंस डे के मौके पर आकर दिशा परमार ने राहुल वैद्य के प्रपोजल को स्वीकार किया था. अपने प्यार का बिग बॉस में ऐलान करने के बाद वे दोनों सोशल मीडिया पर रोमांटिक फोटोज शेयर करने लगे. साथ में रील्स हो या तस्वीरें उनकी अपीयरेंस बढ़ने लगी.
शादी से पहले राहुल और दिशा म्यूजिक वीडियो Madhanya में साथ दिखे थे. दोनों की केमिस्ट्री और गाने को भरपूर प्यार मिला. राहुल और दिशा की जोड़ी फैंस को बेहद पसंद आती है. बुधवार को राहुल और दिशा बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए मालदीव रवाना हुए हैं.
राहुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 11 में नजर आ रहे हैं. वहीं दिशा परमार शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 का हिस्सा हैं. राहुल और दिशा की शादी आलीशान रही थी. जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे.