scorecardresearch
 

खतरों के खिलाड़ी 11 की जर्नी को लेकर श्वेता तिवारी ने शेयर किया नोट, Photos

श्वेता तिवारी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-एक खूबसूरत शो की खूबसूरत जर्नी खत्म होने जा रही है. हमेशा टच में रहने और कभी न खत्म होने वाली दोस्ती निभाने का वादा करती हूं...यादों से भरा सफर, अंतहीन बातें, अंतहीन सबक खत्म होता है.

Advertisement
X
श्वेता और विशाल
श्वेता और विशाल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खतरों के खिलाड़ी में श्वेता का जलवा
  • 25-26 सितंबर को शो का ग्रैंड फिनाले
  • खतरों के खिलाड़ी का कौन बनेगा विनर?

स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 11अपने आखिरी पड़ाव में है. इस हफ्ते के अंत में फिनाले का भी टेलीकास्ट किया जाना है. मंगलवार को शो की शूटिंग हुई. शो के प्रोमो भी सामने आ रहे हैं. शो में श्वेता तिवारी भी नजर आ रही हैं. श्वेता ने टॉप 6 में एंट्री ली है. अब श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी की अपनी जर्नी को लेकर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने स्टार्स के साथ कई फोटोज भी शेयर किए हैं. 

श्वेता तिवारी ने शेयर की पोस्ट
श्वेता तिवारी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा-एक खूबसूरत शो की खूबसूरत जर्नी खत्म होने जा रही है. हमेशा टच में रहने और कभी न खत्म होने वाली दोस्ती निभाने का वादा करती हूं...यादों से भरा सफर, अंतहीन बातें, अंतहीन सबक खत्म होता है. शो के ग्रैंड फिनाले के लिए श्वेता ने क्रीम कलर का आउटफिट कैरी किया है.

शो में इन कंटेस्टेंट्स ने लिया था हिस्सा
शो में श्वेता के अलावा अर्जुन बिजलानी, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, अभिनव शुक्ला, सना मकबूल, अनुष्का सेन, महक चहल, आस्था गिल, सौरभ राज जैन नजर आए थे. टॉप 6 में दिव्यांका, अर्जुन, राहुल, विशाल, वरुण और श्वेता तिवारी पहुंचे हैं. देखना होगा कि कौन शो का विनर बनता है. 

कौन हैं स्नेहा वाघ? बिग बॉस में दो टूटी शादियों को लेकर किए खुलासे

Advertisement

KBC 13: ओशीन पटवा ने किया 12 लाख 50 हजार के सवाल पर खेल क्विट, यह था प्रश्न

श्वेता के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो कई हिट शोद का हिस्सा रही हैं. पिछली बार वो मेरे डैड की दुल्हन में दिखी थीं. श्वेता को शो कसौटी जिंदगी की से फेम मिला था. इस शो में वो सिजेन खान के अपोजिट नजर आई थीं. श्नेता टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं.

 

Advertisement
Advertisement