बिग बॉस सीजन 11 की विनर रहीं शिल्पा शिंदे सीजन 12 में कंटेस्टेंट के बीच कुछ समय के लिए रहीं. वे सीजन 12 में गेस्ट के तौर पर बुलाई गईं. इस दौरान उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ वक्त बिताया और अपने अनुभव साझा किए. साथ ही सभी प्रतिभागियों के साथ अच्छी बॉन्डिंग बनाने की कोशिश की.
हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शो के कंटेस्टेंट श्रीसंत की काफी तारीफ की. इसके अलावा उन्होंने दीपिका कक्कड़ का मजाक भी उड़ाया. शिल्पा ने श्रीसंत के बारे में कहा- श्रीसंत एक सम्माननीय इंसान हैं. हम सभी सेलेब्स उनके सामने मूंगफली के एक दाने के समान हैं. मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ पर्दे पर कुछ समय बिताने का मौका मिला.
He is a man of honour and we all celebes are peanuts in front of him.
I m glad I could spend some time and shared screen space with him.. https://t.co/mQUSgJPtkv
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) November 10, 2018Advertisement
बता दें कि श्रीसंत के लिए बिग बॉस 12 में अब तक का सफर बहुत अच्छा नहीं रहा है. टास्क को बीच में ही छोड़ देना, बात-बात पर इमोशनल हो जाना और आंसू बहाना, झगड़े करना, ये सब श्रीसंत की आदतों में शुमार रहा है. उनके साथी कंटेस्टेंट भी उनकी हरकतों से आहत हो चुके हैं. कुछ दिन पहले सलमान खान ने भी श्रीसंत को फटकार लगाई और उनकी स्पोर्ट्समैनशिप पर सवाल खड़े किए.
Sasural Bigg Boss ka 😂 https://t.co/PdzXh10vRH
— Shilpa Shinde. Risk everything...Regret nothing... (@ShindeShilpaS) November 8, 2018
शिल्पा ने शो की कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया. शिल्पा ने दीपिका के लिए टैग लाइन लिखी- 'ससुराल बिग बॉस का.' हालांकि ये मजाक दीपिका के चाहनेवालों को पसंद नहीं आया और वे इससे निराश दिखे.
शिल्पा बिग बॉस 11 में उनके टफेस्ट कॉम्पिटीटर रहे विकास गुप्ता के साथ बिग बॉस के 12वें सीजन में गेस्ट के तौर पर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपने विचार और अनुभव साझा किएय साथ ही उन्होंने मेकर्स की आलोचना की. उन्हें इस बात का दुख है कि सीजन 11 के वक्त कैसे उन्हें एक निगेटिव शेड में पेश किया गया और विकास को एक हीरो के रूप में दिखाया गया.