बिग बॉस 11 में घर के अंदर शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच झगड़ा साफ देखने को मिला. शिल्पा ने जहां शो जीता तो वहीं विकास गुप्ता को मास्टरमाइंड का खिताब मिला.
शो खत्म होने के लंबे समय बाद भी उनके बीच की अनबन ठीक नहीं हुई हैं. दोनों जब बिग बॉस 12 के घर में पहुंचे तो भी दोनों के बीच खटास साफ देखने को मिली. वहीं अब खबरें हैं कि विकास गुप्ता शिल्पा शिंदे के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते हैं.
स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, विकास ने कहा है, 'हम दोनों एक दूसरे के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहते.मैं शिल्पा के साथ दोबारा काम नहीं करना चाहता, क्योंकि जब हम दोनों बिग बॉस गए थे तो शिल्पा ने कहा कि उन्हें नेगटिव दिखाया गया था और मुझे पॉजिटिव. इसके अलावा शिल्पा ने कहा था कि मैं उन्हें छूने की कोशिश कर रहा था.'
विकास ने कहा- बिग बॉस के बाद वो मेरे साथ अच्छे से पेश आ रही थी. पिछले एक साल में हम दोनों ने 2-3 बार ही अच्छे से बातचीत की है. लेकिन शो में दोबारा जाने के बाद शिल्पा ने कहा कि उन्हें मुझे देखते ही पंच मारने का मन करता है. जबकि मैंने सोचा था कि मैं शिल्पा के बारे में कुछ गलत नहीं बोलूंगा. पिछले सीजन से लेकर अब तक में उनके अंदर कोई बदलाव नहीं आया हैं.
दरअसल, बिग बॉस 12 में विकास और शिल्पा बतौर गेस्ट पहुंचे थे. यहां शिल्पा ने श्रीसंत से बात करते विकास के बारे में कहा कि "मुझे उसे देखते ही पंच मारने का मन करता है." इसी बात के चलते विकास गुप्ता काफी नाराज हैं.