scorecardresearch
 

Shilpa Shetty से मजाक मनोज मुंतशिर को पड़ा भारी, देखें फनी Video

शिल्पा ने हर मुश्किल वक्त का सामना काफी मजबूती के साथ किया. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ-साथ अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखा. साथ ही वे प्रोफेशनल फ्रंट पर भी काफी सक्रिय नजर आईं. शिल्पा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इंडियाज गॉट टेलेंट का एक वीडियो सामने आया है जो इस बात का एग्जाम्पेल है.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा संग मजाक मनोज को पड़ा महंगा
  • फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के लिए साल 2021 कुछ मायनों में अच्छा रहा तो कुछ मायनों में खराब भी रहा. उनके हसबेंड राज कुंद्रा को ड्रग्स केस में जेल जाना पड़ा. इसके अलावा कोरोना काल, और लॉकडाउन का सामना करना पड़ा. मगर एक्ट्रेस ने दिखा दिया कि एक स्ट्रॉन्ग वुमन की निशानी क्या होती है. शिल्पा ने हर मुश्किल वक्त का सामना काफी मजबूती के साथ किया. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ-साथ अपनी मेंटल और फिजिकल हेल्थ का ध्यान रखा. साथ ही वे प्रोफेशनल फ्रंट पर भी काफी सक्रिय नजर आईं. शिल्पा अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं. इंडियाज गॉट टेलेंट का एक वीडियो सामने आया है जो इस बात का एग्जाम्पल है.

शिल्पा-मनोज मुंतशिर का फनी वीडियो 

शिल्पा इस समय इडियाज गॉट टेलेंट के साथ जुड़ी हैं और जज की भूमिका में नजर आ रही हैं. उनके साथ मनोज मुंतशिर भी हैं. मनोज और शिल्पा के बीच हंसी-मजाक चलता रहता है. मगर मनोज ने हाल ही में शिल्पा के साथ एक मजाक किया जो उल्टा उन्हीं पर भारी पड़ गया. जारी किए गए हालिया वीडियो में फिटनेस फ्रीक शिल्पा शेट्टी बादाम खाती नजर आ रही हैं. मनोज उनसे कहते हैं कि- शिल्पा जी ये जो बुद्धि है ना, ये बादाम खाने से नहीं आती, धोखे खाने से आती है.

 

अब शिल्पा भी भला कहां चुप रहने वाली थीं. उन्होंने मनोज को पलटकर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'अच्छा, मतलब आप बादाम धोके नहीं खाते, इसलिए...' शिल्पा के बस इतना ही कहने की देरी थी कि सब लोग वहां पर हंसने लग गए. वहीं मनोज मुंतशिर ने तो अपना माथा ही पकड़ लिया. मनोज द्वारा शेयर किए गए इस फनी वीडियो पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.

Advertisement

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding: कैसी है कटरीना कैफ की ससुराल? इंडस्ट्री से है ससुर-देवर का कनेक्शन

फैंस को करती हैं इंस्पायर

शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपने फिटनेस फ्रीक नेचर से इंस्पायर करती रहती हैं. एक्ट्रेस योग करते हुए वीडियोज भी शेयर करती हैं. कोरोना काल में तो शिल्पा ने अपने फैंस को पॉजिटिव रखने का हर संभव प्रयास किया.

Advertisement
Advertisement