टीवी के पॉपुलर सीरियल 'कुमकुम भाग्य' फेम शिखा सिंह ने साल 2020 में कोरोनावायरस से काफी सावधानी बरती थी. इस साल यह इसकी चपेट में आ गई हैं. अपनी डेढ़ साल की बेटी से शिखा मिल नहीं पा रही हैं और न ही उन्हें देख सकती हैं. शिखा ने इस समय खुद को क्वारनटीन कर लिया है. एक्ट्रेस काफी अपसेट हैं, क्योंकि उनकी बेटी कमरे का दरवाजा लगातार खटखटा रही है और वह उन्हें देख नहीं पा रही है.
शिखा हैं अपसेट
शिखा ने कहा, "मेरी बेटी अलायना मेरे कमरे का दरवाजा लगातार खटखटा रही है. कहती हैं मम्मा, मम्मा और मैं इसका कुछ नहीं कर पा रही हूं. मेरे पति करण पायलट हैं. उन्होंने अपनी ड्यूटी से छुट्टी ली हुई है, क्योंकि घर पर देखभाल के लिए कोई नहीं है. मेरे घर पर एक बाई है जो अलायना की देखभाल के लिए है, लेकिन वह सबकुछ अकेले नहीं संभाल पा रही थी. पिछले चार दिन बहुत खराब गए हैं, क्योंकि जब भी मैं बेटी के रोने की आवाज सुनती हूं तो मेरा दिल टूट जाता है. मेरे पति हर चीज अच्छी तरह मैनेज कर रहे हैं. जब अलायना रोती हैं तो वह उसके लिए लोरी भी गा रहे हैं."
शिखा आगे कहती हैं कि मुश्किल घड़ी में हम अपने पैरेंट्स को परेशान नहीं करना चाहते थे. मैं बस इंतजार कर रही हूं कि यह क्वारनटीन पीरियड जल्दी से खत्म हो और मैं अपनी बेटी से मिल पाऊं.
कोरोना पॉजिटिव Shikha Singh ने 36 घंटों से बेटी को नहीं देखा, ब्रेस्टफीड कराने में हो रही दिक्कत
शिखा ने प्रेग्नेंसी के दौरान 'कुमकुम भाग्य' क्विट कर दिया था. उन्होंने सोचा था कि सही समय आने पर वह इस शो में वापसी करेंगी, लेकिन अब एक्ट्रेस के लिए वापसी करना मुश्किल लग रहा है. देश में कोरोनावायरस के केसेस में तेजी के साथ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिस तरह यह साल 2020 और 2021 में फैला था, उसी तरह अब यह फैल रहा है. हर रोज कोविड केसेस का नंबर बढ़ता नजर आ रहा है. इस वायरस की चपेट में आम लोगों के साथ सेलिब्रिटीज भी आए हुए हैं.