एक्ट्रेस कुब्रा सैत कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. हालांकि, कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने जब टेस्ट कराया था, तब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन अब उन्होंने जानकारी दी है कि वह संक्रमित हो गई हैं. इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए कुब्रा सैत ने बताया कि उनमें हल्के लक्षण पाए गए हैं. वह घर पर रह रही हैं और पूरा आराम कर रही हैं.
एक्ट्रेस ने लिखी पोस्ट
कुब्रा सैत ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "खूबसूरत दोस्तों, सबसे पहली चीज मास्क लगाकर रखो. दूसरी चीज मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और मुझमें हल्के लक्षण पाए गए हैं. अगर आप भी मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं तो घर पर टेस्ट कर लें, जिससे हम पहले से बर्डन वाले सिस्टम पर और बर्डन न डालें. मैंने लैब में टेस्ट कराया था, लेकिन 36 घंटे हो चुके हैं, मेरी रिपोर्ट आई नहीं है. घर पर टेस्ट किया तो पता चला. घर पर रहो. मैं ठीक हूं. घर पर आराम कर रही हूं और टीवी देख रही हूं."
आखिर में कुब्रा सैत ने लिखा कि सभी लोग शांत रहें. अच्छा खाना खाएं और डायट का भरपूर ख्याल रखें. पांच से सात दिन में वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगी और ओमिक्रॉन को अलविदा कह देंगी.
Kubbra Sait ने करवाया अंडरवाटर फोटोशूट, खुद को करती दिखीं Kiss
वर्कफ्रंट की बात करें तो कुब्रा सैत 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आई थीं. इसके अलावा कई वेब सीरीज का भी एक्ट्रेस हिस्सा रहीं. इसमें 'इललीगल' और 'वकालत फ्रॉम होम एंड फाउंडेशन' में नजर आई हैं. एक्ट्रेस को दर्शकों ने 'सैक्रेड गेम्स' में काफी पसंद किया था. कुब्रा को वर्कआउट करना बेहद पसंद है. वह खुद को फिट रखना प्रिफर करती हैं.