बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल का बेबाक अंदाज और अनफिल्टर नेचर फैंस को काफी पसंद आता है. शहनाज अपने फैंस के दिलों में बसती हैं. शहनाज कामयाबी की नई ऊंचाइयां छू रही हैं. बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहीं शहनाज ने अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में एक बार फिर फैंस को अपनी जिंदगी से रूबरू कराया. अपनी जिंदगी की हकीकत बताते हुए शहनाज इमोशनल हो गईं. लेकिन शहनाज की आंखों में आंसू क्यों आए? आइए जानते हैं.
शहनाज को है किस बात का दुख?
शहनाज के टॉक शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने शिरकत की. आयुष्मान से बात करते हुए शहनाज ने अपने दिल में छिपा दर्द बयां किया. शहनाज अपने इमोशनल मोमेंट्स के बारे में बात करते हुए रोने लगीं.
आयुष्मान कहते हैं कि सेलिब्रिटीज के लिए अपने इमोशंस को एक्सप्रेस करना मुश्किल होता है, क्योंकि वो हमेशा मीडिया की नजरों में रहते हैं. इसपर शहनाज कहती हैं- अगर अपने इमोशंस को एक्सप्रेस करने में हर कोई फ्री है, तो सेलिब्रिटीज खुद को एक्सप्रेस क्यों नहीं कर सकते हैं? एक्टर्स में जज होने का डर नहीं होना चाहिए.
Shehnaaz 🥺🫂 you are the strongest loosing the person u love the most who u considered everything is shattering and the pain u went through i can't even imagine don't worry abt these internet trolls you are the best ♥️ sid is proud of u @ishehnaaz_gill #ShehnaazGill #SidNaaz pic.twitter.com/UAzBwsWIqj
— SHEHNAAZ CANADIAN FC|(Fan Boy) (@shehnaazian18) December 1, 2022
आयुष्मान खुराना से बात करते हुए शहनाज ने कहा- आपको सच कहूं, मैं भी अभी दबाने लगी हूं इमोशन्स को. मेरी लाइफ में भी इमोशनल मोमेंट्स आए हैं. लेकिन मैं कभी किसी को बता नहीं सकी. शहनाज ने आगे कहा- इमोशनल होने पर लोग लिखते थे कि सिंपथी ले रही है. ये कहते हुए शहनाज फूट-फूटकर रोने लगती हैं. उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं.
शहनाज को रोता देख आयुष्मान उन्हें चियरअप करने की कोशिश करते हैं. आयुष्मा कहते हैं- हम आर्टिस्ट काफी इमोशनल होते हैं. शहनाज आगे कहती हैं- लोग जज करते हैं. इसलिए वो अपने इमोशंस को दबाने लगी हैं. आयुष्मान शहनाज की तारीफ करते हुए कहते हैं कि आप बहुत हिम्मत वाली हैं, क्योंकि आप खुलकर अपने इमोशंस को दुनिया के सामने रखती हैं, हर कोई ये नहीं कर पाता है.