scorecardresearch
 

Lock Upp: सायशा शिंदे ने मुनव्वर फारूकी को किया Kiss, कॉमेडियन बोले- यह लिपस्टिक मार्क अब ऐसे ही रहेगा

सायशा शिंदे अपने को-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के गाल पर लिपस्टिक मार्क देते हुए किस करती हैं. मुनव्वर शर्मा जाते हैं और शीशे में उस किस के निशान को देखते हुए कहते हैं कि अब तो यह पूरा दिन ऐसे ही रहेगा.

Advertisement
X
लॉक अप
लॉक अप
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' सुर्खियों में
  • सायशा ने किया मुनव्वर को किस

Lock Upp: कंगना रनौत का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' कई कारणों से सुर्खियों में आया हुआ है. शो के शुरुआत से ही कैदी सायशा शिंदे का झुकाव कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की तरफ देखा गया है. शो के अब लेटेस्ट एपिसोड में सायशा शिंदे, मुनव्वर फारूकी को किस करती नजर आई हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

वीडियो हो रहा वायरल
सायशा शिंदे अपने को-कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूकी के गाल पर लिपस्टिक मार्क देते हुए किस करती हैं. मुनव्वर शर्मा जाते हैं और शीशे में उस किस के निशान को देखते हुए कहते हैं कि अब तो यह पूरा दिन ऐसे ही रहेगा. वीडियो की शुरुआत में मुनव्वर फारूकी कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला संग एक बेंच पर बैठकर बात कर रहे होते हैं. सायशा इस बातचीत का हिस्सा बनते हुए कहती हैं कि दिमाग तो जलकर भूसा हो गया है. मुनव्वर उन्हें ठीक करते हुए कहते हैं कि जलकर भूसा नहीं होता है, जलकर राख होता है. 

इतने में सायशा शिंदे, मुनव्वर का गाल पकड़ती हैं और उन्हें किस कर देती हैं. फिर कहती हैं कि जा साफ करके आ जा. मुनव्वर कहते हैं कि नहीं, यह तो रहेगा. यह तो ऐसे ही रहेगा. लिपस्टिक के मार्क को देखकर पास में बैठे प्रिंस कहते हैं कि पप्पी नहीं, पप्पा दिया है. मुनव्वर खुद को शीशे में देखते हैं और कहते हैं कि पत्थर मारा है क्या? टेनिस बॉल है? इसपर सायशा कहती हैं कि अब मेरे लिप्स बड़े हैं तो मैं क्या करूं?

Advertisement

Lock Upp: अंजलि ने कहा गटर तो भड़कीं अजमा फल्लाह, बोलीं- मैं लड़के के करीब जाने के लिए..

पिछले एपिसोड्स में सायशा शिंदे ने मुनव्वर फारूकी के प्रति अपनी फीलिंग्स को बयां किया था. कई बार वह मुनव्वर को अपना क्रश बता चुकी हैं. पिछले महीने सायशा शिंदे, होस्ट कंगना रनौत संग बहसबाजी करने के चलते शो से बाहर हो गई थीं, लेकिन पब्लिक डिमांड पर उन्हें शो में दोबारा लेकर आया गया. इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में सायशा ने कहा था कि मुनव्वर ने शो में मेरी टांग खींचनी शुरू की थी, तब मुझे उनके प्रति फीलिंग्स आईं. छोटे-छोटे मोमेंट्स को मैं उनके साथ एन्जॉय करने लगी, मुझे ऐसा लगा कि मैं एक टीनेज वाले प्यार में हूं.

 

Advertisement
Advertisement