scorecardresearch
 

टूटने वाला था रुबीना-अभिनव का घर, बेटियों ने बचाया रिश्ता? एक्टर बोले- लड़ाई...

हर कपल की जिंदगी में एक मुश्किल फेज आता है. अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक की जिंदगी में भी वो पल आया था. लेकिन दोनों ने समझदारी से काम लिया और अपनी टूटती शादी को बचाया.

Advertisement
X
कैसे बची रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की शादी? (PHOTO: Instagram @rubinadilaik)
कैसे बची रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला की शादी? (PHOTO: Instagram @rubinadilaik)

अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक टेलीविजन इंडस्ट्री के पावर कपल हैं. अभिनव और रुबीना इन दिनों पति, पत्नी और पंगा शो पर नजर आ रहे हैं. शो में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है. रुबीना को अकसर ही अपनी लाइफ और करियर पर बात करते देखा जाता है. ये पहला मौका है जब अभिनव खुलकर दिल की बात करते दिखे.

टूटने वाली थी अभिनव-रुबीना की शादी
एक समय था जब रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की शादी मुश्किल दौर से गुजर रही थी. दोनों का रिश्ता खत्म होने के कगार पर था. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने शादी में आई दरार की वजह पर बात की. उन्होंने कहा- मतभेद तो होते ही हैं. 

मैं हमेशा रुबी से कहता हूं कि यार, लोगों का सोचने का तरीका कहां से आता है? एक समाज से, एक मां-बाप से और धर्म से भी. मेरा भी अपना एक अलग सोचने का तरीका है, जिसे मैंने लिखकर रखा है और मैं उस पर बहुत अडिग हूं. इसी वजह से कभी मेरा और रुबीना का आपस में टकराव हो जाता है. मैं कहता हूं ऐसा होना चाहिए. वो कहती है वैसा होना चाहिए. पहले हम इस पर झगड़ पड़ते थे और दो-तीन दिन बात नहीं करते थे. लेकिन अब मुझे समझ आ गया है कि हमेशा कोई न कोई रास्ता होता है, यार!

Advertisement

बिग बॉस ने संवारी जिंदगी 
अभिनव बताते हैं कि जब हमने बिग बॉस में जाने का फैसला किया, तो हमें नहीं पता था कि हम किस दिशा में जा रहे हैं. हमें नहीं पता था कि हमारे बीच दूरियां बढ़ जाएंगी, या कम होंगी. लेकिन इतना पता था कि हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे. अभिवन कहते हैं कि अब हम समझदार हो चुके हैं. कई बार हमारी सोच मैच नहीं होती है. लेकिन हम बैठकर चीजें उसी दिन सुलझाते हैं. कोई भी मुंह फुलाकर नहीं बैठता है.

अब रुबीना और अभिनव दो बेटियों ईधा और जीवा के पेरेंट हैं. कपल काम के साथ-साथ पेरेंट होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहे हैं. एक्टर कहते हैं कि उन्हें बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा बनकर अच्छा लगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement