मर्यादा: लेकिन कब तक? फेम एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा को उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है. वो काफी समय से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. वो डिजिटल वर्ल्ड में भी काम कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में झेले रिजेक्शन को लेकर बात की है.
रिद्धि ने झेला रिजेक्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उनसे जब ये सवाल किया गया कि क्या टीवी एक्ट्रेस होने की वजह से उन्होंने दूसरे मीडियम्स पर रिजेक्शन झेला? इस पर रिद्धि ने कहा- हां, हमेशा. ऐसा कई बार हुआ है और ये वास्तव में दुखद है. ये सभी मीडियम्स पर है. टेलीविजन में वे कहेंगे, 'ओह, आपके पिछले सीरियल में, आपने ये किया था, इसलिए आप ये नहीं कर सकते.' क्यों? तो ये मीडियम्स में नहीं ये हर किसी में हैं. मुझे लगता है कि ये वास्तव में क्रिएटिव लोगों, कास्टिंग एजेंटों या ऐसे लोगों पर एक कमेंट है जो कहानियां लिख रहे हैं और इस तरह की बातें कह रहे हैं.
आमिर-किरण ने किया तलाक का ऐलान, सामने आई आयरा की पहली पोस्ट, देखें वीडियो
बॉयफ्रेंड संग अंकिता लोखंडे की पार्टी, खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट भी आईं नजर
आगे एक्ट्रेस ने कहा- मैं वास्तव में महसूस करती हूं कि इससे पता चलता है कि वे अपनी क्रिएटिव अप्रोच में कितने लिमिटेड हैं कि आपको अपने काम पर भरोसा नहीं है और आपको नहीं लगता कि ये इतना अच्छा लिखा गया है कि 'हां, ये इंसान इसे कर लेगा. मैं इसे कर दूंगी' लेकिन ऐसा नहीं होता है. मुझे लगता है कि ये हम अभिनेताओं के लिए दुखी होने से ज्यादा क्रिएटिव लोगों के लिए दुखद है, जो इस तरह सोचते हैं 'ओह, आपने ये कर लिया तो अब आप ये नहीं कर सकते.' जब आप कुछ करना चाहते हैं, तो आप इसे करते हैं, भले ही कितने लोग आपको रोक दें. हर बार जब कोई इस तरह का कमेंट करता है, तो मैं इसे बुरी तरह से नहीं लेती लेकिन मुझे उनके लिए दुख होता है.