scorecardresearch
 

'भूत पुलिस' से सामने आया सैफ अली खान का लुक, डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

पोस्टर में सैफ अली खान एक लुक की बात करें तो वह काले रंग कपड़ों संग लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं. उनके बालों और दाढ़ी को अच्छे से स्टाइल किया गया है. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक मंदिर जैसी जगह नजर आ रही है.

Advertisement
X
सैफ अली खान
सैफ अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सामने आया सैफ का लुक
  • भूत पुलिस में विभूति बने सैफ
  • डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होगी फिल्म

हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस से सैफ अली खान का लुक सामने आ चुका है. सैफ की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया. साथ ही यह भी बताया कि फिल्म भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज होगी.

सामने आया सैफ का लुक

पोस्टर में सैफ अली खान एक लुक की बात करें तो वह काले रंग कपड़ों संग लेदर जैकेट में नजर आ रहे हैं. उनके बालों और दाढ़ी को अच्छे से स्टाइल किया गया है. पोस्टर के बैकग्राउंड में एक मंदिर जैसी जगह नजर आ रही है. साथ ही एक साधु भी है. सैफ के हाथ में एक पिच फोर्क है जिस पर सोने के जेवर लटके हुए हैं. उनके गले में एक हाथी के दांत वाली माला है. देखकर लगता है कि सैफ अली खान फिल्म में भूत भगाने वाले बने हैं. 

करीना ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा - भूतों से डरने की जरूरत नहीं अब विभूति आपको 'सैफ' फील करवाएगा. #BhootPolice जल्द आ रही है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर. 

करीना कपूर ने बताया- पोस्टपार्टम पीरियड में झेला दर्द, योग से मिली निजात

Advertisement

भाई बने नजर आएंगे अर्जुन-सैफ

भूत पुलिस का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. इसमें सैफ अली खान के साथ जैकलीन फर्नांडीज, यामी गौतम और अर्जुन कपूर हैं. इसकी शूटिंग हिमाचल के इलाकों सहित मुंबई में हुई है. सैफ और अर्जुन कपूर, भूत पुलिस में भाइयों के रोल में नजर आने वाले हैं. दोनों पाखंडी बाबाओं के किरदार में हैं. 

 

Advertisement
Advertisement