टीवी एक्ट्रेस रीम शेख और एक्टर अर्जुन बिजलानी का म्यूजिक वीडियो 'इश्क तन्हा' रिलीज हो गया है. इस वीडियो में रीम और अर्जुन की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है. इंडी म्यूजिक लेबल द्वारा यूट्यूब पर रिलीज इस गाने को अब तक दस लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
फैंस को गाने के लिरिक्स और उनकी एक्टिंग पसंद आ रही है. साथ ही दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इस वीडियो में चार चांद लगा रही है. रीम और अर्जुन पहली बार साथ नजर आए हैं और आते ही उन्होंने धमाल मचा दिया है. इस रोमांटिक ट्रैक को सिद्धार्थ अमित भवसर ने कंपोज किया है.
चार मिनट के इस वीडियो में रीम और अर्जुन ने एक छोटी सी इमोशनल लव-स्टोरी दिखाई है. दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं पर अपनी बीमारी की वजह से टिया (रीम), आकाश (अर्जुन) से तलाक मांगती है. आकाश को इस बात की खबर नहीं होती कि टिया बीमार है इसलिए तलाक चाहती है. दोनों का बसा-बसाया घर एक पल में बिखर जाता है.
इस वीडियो पर फैंस जमकर पॉजिटिव कमेंट कर रहे हैं. कुछ फैंस का कहना है कि इस इमोशनल वीडियो को देख उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. अर्जुन बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का वीडियो शेयर किया है. हाल ही में हिना खान और धीरज धूपर का वीडियो 'हमको तुम मिल गए' भी रिलीज हुआ है. वहीं मोहसीन खान और शिवांगी जोशी के रोमांटिक वीडियो 'बारिश' ने भी लोगों का दिल जीत लिया था.