टीवी के पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट राखी सावंत अपने अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लेती हैं. उनका मनोरंजन करती नजर आती हैं. राखी ने शो के बाद तो अपने बयान से किसी को नाराज नहीं किया है. अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर खुद का एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दोस्त संग डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
फनी है वीडियो
राखी ने जो इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, उसके शुरुआत में तो वह अपनी दोस्त का डांस शूट करती नजर आ रही हैं, लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनके पास जाकर अपना फोन उनके हाथ में पकड़ा देती हैं. राखी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाती हैं, जिसके बाद वह जबरदस्त तरह से थिरकती दिखाई दे रही हैं. राखी जैसे ही फोन अपनी दोस्त के हाथ में पकड़ाती हैं, वह थोड़ी कन्फ्यूज हो जाती हैं. वह सोच में पड़ जाती हैं कि आखिर डांस तो मैं कर रही थी, वीडियो मेरा बना रही थीं, लेकिन मेरे ही हाथ में इन्होंने क्यों फोन पकड़ा दिया.
राखी ने यह वीडियो मजेदार इमोजी के साथ पोस्ट किया है. इस वीडियो पर राखी के दोस्त विंदु दारा सिंह ने भी रिएक्ट किया है. विंदु लिखते हैं, "राखी से लाइमलाइट दुनिया में कोई नहीं ले सकता." इसके साथ ही उन्होंने हार्ट वाली इमोजी बनाई हैं. बता दें कि राखी और विंदु दोस्ती के मामले में अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं. राखी, एक्टर को अपना भाई बुलाती हैं.
राखी सावंत की कंगना से अपील- आपके पास करोड़ों रुपये हैं, ऑक्सीज़न खरीदकर देश की सेवा करें
मालूम हो कि राखी सावंत रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' का हिस्सा रही थीं. इसमें विंदु दारा सिंह ही इन्हें सपोर्ट करने के लिए आए थे. आजकल राखी मीडिया संग बातचीत को लेकर चर्चा में आई हुई हैं. वह अक्सर मुंबई में स्पॉट होती हैं और मीडिया संग मजाकिया अंदाज में बातचीत करती भी नजर आती हैं.