सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बयान और वीडियो के चलते पब्लिक फिगर्स को ट्रोल होना पड़ता है. इस बार निशाने पर आई हैं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा. हाल ही में एक न्यूज पब्लिकेशन ने प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस को दीपिका पादुकोण से कंपेयर किया था, जिसे मुंहतोड़ जवाब देते हुए मधु चोपड़ा ने ट्वीट किया था.
मधु चोपड़ा का कहना था कि उनकी बेटी प्रियंका फैशन को बेहतर तरह से जानती हैं. उसे ठीक तरह से कैरी भी करती हैं. पर अब मधु चोपड़ा को यह लिखना भारी पड़ता नजर आ रहा है. यूजर्स एक्ट्रेस की मां को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि इसमें कोई बात नहीं अगर प्रियंका और दीपिका की ड्रेस की तुलना हुई भी है तो.
यूजर्स ने किया ट्रोल
मधु चोपड़ा को एक यूजर ने लिखा, "आंटी जी, प्लीज रुकिए. या तो आपको एक नए चश्मे की जरूरत है या अपनी बेटी को सपोर्ट करना बंद करिए. यह मत दिखाइए कि आपकी ही बेटी बाकी की एक्ट्रेसेस से सुपीरियर है." एक और यूजर ने लिखा कि क्या मजाक है, आपको ऑस्कर से नवाजा जाना चाहिए. आप कितनी अच्छी कॉमेडियन बन सकती हैं. आप खुद को लेजेंड चार्ली चैपलिन से क्यों नहीं कंपेयर कर लेती हैं? इसमें कोई शक नहीं कि हम सभी लोग आपको ही चुनेंगे, क्योंकि मधु आंटी, चार्ली से बेहतर कॉमेडी कर सकती हैं.
Only a blind will think they are wearing same@outfit. Besides Pri always carries Haute couture better
— madhu chopra (@madhuchopra) May 26, 2021
Aunty Ji ... pls stop. U either need a new pair of eye glasses or just don’t comment in support of ur daughter to make her superior to other actresses (which she definitely is NOT)
— Just_K (@just_ketch) May 27, 2021
Stating facts is not embarrassing
— madhu chopra (@madhuchopra) May 26, 2021
प्रियंका की मां मधु संग कैसी थी निक जोनस की पहली मुलाकात, किया खुलासा
यह था मामला
दरअसल, दीपिका पादुकोण के एक फैन ने प्रियंका चोपड़ा की फोटो के साथ कंपेरिजन करते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था कि केवल एक अंधा ही यह बात कह सकता है कि प्रियंका चोपड़ा ने यह आउटफिट बेहतर कैरी किया है. दीपिका की फिगर काफी अच्छी है और उम्र भी उन्हीं के पक्ष में है. मधु चोपड़ा ने कहा था कि केवल एक अंधा ही यह बात लिख सकता है कि दोनों ने एक जैसे आउटफिट्स कैरी किए हैं. प्रियंका बेहतर फैशन कैरी करती हैं. इसके बाद एक और ट्वीट में मधु चोपड़ा ने लिखा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं, मैं केवल फैक्ट्स बता रही हूं.