बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर और कंपोजर राहुल वैद्य इंडिया टुडे के ई-माइंड रॉक्स 2021 में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अपने करियर, स्ट्रगल, जर्नी और यूथ को मोटिवेट करने के लिए कई चीजें कहीं. राहुल वैद्य ने कहा कि आप जो भी कुछ करते हैं या कर रहे होते हैं, उसमें अपना 100 पर्सेंट दें. अपनी जर्नी पर ध्यान दें, क्योंकि दूसरों की जर्नी अलग होती है और आपकी अलग.
राहुल ने कही यह बात
राहुल वैद्य कहते हैं कि मैंने एक कॉन्क्लेव में मुकेश अंबानी का इंटरव्यू देखा था. उनसे किसी ने पूछा था कि आप और कितने पैसे कमाना चाहते हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया था कि पैसा बनाना मेरा कभी गोल नहीं रहा. अगर आप जो चीज करते हो, उसमें शानदार हो तो पैसा आपके पीछे भागेगा. फिर चाहे आप कुछ भी क्यों न हों. आप जो कर रहे हैं, उसमें पूरी तरह से झोंक दो. पूरी शिद्दत के साथ इसे करो. केवल उसी पर फोकस करो जो कर रहे हो.
इस इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने यह भी बताया कि साल 2004 से वह इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे. हाल ही में दो रियलिटी शोज किए, जिससे उन्हें ज्यादा पहचान मिली. इनमें पहला 'बिग बॉस 14' रहा और दूसरा स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11', जिसे रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं.
KKK 11: राहुल वैद्य का प्रैंक, 'भूत' को देख निकली दिव्यांका त्रिपाठी की चीखें
इसके अलावा राहुल वैद्य ने दिशा परमार को लेकर भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि शादी के बाद दोनों की बॉन्डिंग में कोई बदलाव नहीं आया है. ऐसी कोई भी चीज नहीं जो दोनों ही एक-दूसरे को बदलना चाहते हों. दिशा परमार संग राहुल वैद्य ने 16 जुलाई को सात फेरे लिए थे. इनकी शादी में करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के कुछ खास लोग शामिल हुए थे.