scorecardresearch
 

स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं डांसर Raghav Juyal? ये तस्वीरें देती हैं गवाही

खबर है कि राघव जयाल किसी स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं. स्वीडन की इस लड़की का नाम Sara Arrhusius है. सारा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है और इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर हैं. सारा ने नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'यंग रॉयल्स' में बतौर इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर काम किया हुआ है. इसके अलावा वह कई और स्वीडिश शो में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
X
राघव जुयाल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड Sara Arrhusius
राघव जुयाल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड Sara Arrhusius
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे राघव जुयाल
  • कथित गर्लफ्रेंड का नाम है Sara Arrhusius
  • नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो में काम कर चुकी हैं सारा

डांसर, एक्टर और रियलिटी शो होस्ट राघव जुयाल मस्तमौला इंसान हैं. राघव को घूमने का शौक है. वह मस्तीखोर भी हैं. लेकिन राघव जुयाल अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चुप्पी भी साधे रहते हैं. कई बार राघव की लव लाइफ को लेकर अफवाहें सामने आई हैं. लेकिन उन्होंने कभी भी इनकी पुष्टि नहीं की. अब पता चला है कि सही में राघव जुयाल की जिंदगी में कोई है, जिसे वह डेट कर रहे हैं. 

राघव कर रहे स्वीडिश लड़की को डेट?

खबर है कि राघव जयाल किसी स्वीडिश लड़की को डेट कर रहे हैं. स्वीडन की इस लड़की का नाम Sara Arrhusius है. सारा फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है और इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर हैं. सारा ने नेटफ्लिक्स के फेमस शो 'यंग रॉयल्स' में बतौर इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर काम किया हुआ है. इसके अलावा वह कई और स्वीडिश शो में काम कर चुकी हैं.

कोरोना: प्रेग्नेंट औरत को मरते देखा, लोगों को बचाने में अपना सबकुछ लगा दिया है: राघव जुयाल

सारा संग प्राइवेट रखा है अपना रिश्ता

बताया जा रहा है कि राघव और सारा एक दूसरे को 2018 से डेट कर रहे हैं. हालांकि Sara Arrhusius के इंस्टाग्राम अकाउंट पर नजर डालें तो लगता है कि दोनों का रिश्ता 2017 में ही शुरू हो गया था. सारा और राघव ने अपने रिश्ते को प्राइवेट रखा हुआ है. दोनों के करीबी दोस्त ही उनके इस रिश्ते के बारे में जानते हैं. सारा कई बार भारत आ चुकी हैं. वह यहां के एक फर्म की को-फाउंडर भी हैं. यह फर्म इंटिमेसी प्रोफेशनल्स के साथ काम करता है. 

Advertisement

भारत में हुई थी दोनों की मुलाकात

राघव और सारा से जुड़े एक सूत्र ने उनके रिश्ते के बारे में बताया, ''दोनों की मुलाकात भारत में ट्रेक के दौरान हुई थी. सारा अपनी मां के साथ भारत दौरे पर आई थीं. ट्रेकिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया. दोनों की पसंद एक जैसी है और वह एक दूसरे को समझते भी हैं. यह एक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशन है. सारा अक्सर भारत आती-जाती रहती है.''

जब कंट्रोवर्सी में फंसे रियलिटी शो के होस्ट-जज, मांगनी पड़ी माफी

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raghav Juyal (@raghavjuyal)

नवंबर में गोवा घूमने गया था कपल

बताया यह भी जा रहा है कि Sara Arrhusius कुछ समय पहले ही भारत आई थीं. वह राघव जुयाल से मिलने डांस प्लस 6 के सेट्स पर भी पहुंची थीं. सारा और राघव दोनों को घूमने का शौक है. नवंबर में दोनों गोवा घूमने भी गए थे. उनके साथ उनके करीबी दोस्त भी थे. सारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर राघव संग अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं. हालांकि राघव ने अभी तक सारा संग अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है. 

 

Advertisement
Advertisement