बिग बॉस सीजन 14 का हिस्सा रहे टीवी एक्टर अली गोनी और जैस्मिन भसीन शो के दौरान अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहे. अली गोनी बिग बॉस में आए थे अपनी दोस्त जैस्मिन को सपोर्ट करने लेकिन उनका गेम इतना दमदार था कि वह जैस्मिन के एलिमिनेट के बाद भी शो में बने रहे. इतना ही नहीं, अली शो के फिनाले एपिसोड तक पहुंचे लेकिन वोटों की कमी के चलते उन्हें एलिमिनेट होना पड़ा.
अब शो से बाहर होने के बाद अली और जैस्मिन एक बार फिर मिले और अब दोनों अपनी मुलाकातों को लेकर खबरों में बने हुए हैं. बिग बॉस के ग्रांड फिनाले के एक दिन बाद अली गोनी और जैस्मिन भसीन मुंबई के जुहू में साथ नजर आए जहां पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद किया. डेट नाइट से भी उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आईं जिसके बाद फैन्स काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
जाहिर तौर पर दोनों की लव स्टोरी कदम दर कदम आगे बढ़ रही है. उन्होंने कैजुअल आउटफिट पहने हुए थे. अली जहां ब्लैक स्वेटशर्ट और ब्लू जींस में दिखाई पड़े तो वहीं जैस्मिन भसीन ने ग्रे कलर की टीशर्ट और स्काय ब्लू जींस पहनी हुई थी. दोनों ने कोविड से प्रोटेक्शन का ध्यान रखते हुए ब्लैक कलर के मास्क लगाए हुए थे. दोनों ही स्पोर्ट शूज में थे और काफी कूल लग रहे थे.
किसने जीता सीजन 14?
बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रुबीना दिलैक रहीं. शो के फिनाले एपिसोड तक का सफर तय कर पाने वाले कंटेस्टेंट्स में रुबीना के अलावा राखी सावंत, राहुल वैद्य, अली गोनी और निक्की तंबोली रहीं. राहुल वैद्य जहां फर्स्ट रनर अप बने वहीं राखी सावंत 14 लाख रुपये लेकर घर से बाहर हो गईं. राखी ने बाद में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपनी मां के इलाज के लिए इन पैसों की जरूरत थी.