फिल्ममेकर एकता कपूर और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' लेकर आ रही हैं. इस शो में इंडस्ट्री के कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं जो अपनी लाइफ की बेसिक चीजों के लिए आपने को-कंटेस्टेंट संग फाइट करते नजर आएंगे. दर्शक भी इस शो को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
पूनम हैं शो के लिए एक्साइटेड
इसी बीच पूनम पांडे ने अपनी मौजूदगी इस शो में कन्फर्म कर दी है. वह कंगना के शो में ग्लैमर का तड़का लगाने के साथ टास्क को पूरी शिद्दत के साथ करती नजर आने वाली हैं. पूनम पांडे का एक एक्स्क्लूसिव वीडियो हमारे हाथ लगा है, जिसमें वह शो को लेकर अपनी एक्साइटमेंट के बारे में बताती नजर आ रही हैं. वीडियो में पूनम ने व्हाइट पैंट्स के साथ डीप नेक ब्रालेट कैरी की हुई है. बालों को खुला रका है और न्यूड मेकअप किया हुआ है.
पूनम पांडे कहती हैं कि मैं टीवी के सबसे बड़े कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. मैं बहुत ज्यादा नर्वस हूं, लेकिन साथ में एक्साइटेड भी हूं. मैं नहीं जानती कि अंदर वहां हम सभी के साथ क्या होने वाला है, क्योंकि मैंने जितना भी शो के बारे में पढ़ा है उससे एक चीज तो मुझे समझ आ गई कि आपकी बेसिक जरूरतमंद चीजों के लिए भी फाइट करना होगा. टास्क करने होंगे. वहां कोई लग्जरी नहीं मिलेगी. लॉक अप में लग्जरी नहीं होती. मैं नहीं जानती कि मैं यह कैसे कर पाऊंगी, लेकिन मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं. मेरे अंदर बहुत सारे इमोशन्स चल रहे हैं. उम्मीद करती हूं कि मैं इस शो में अच्छा परफॉर्म कर पाऊंगी.
पूनम पांडे से पहले निशा रावल और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का नाम भी कन्फर्म हो चुका है. एकता कपूर ने तीनों ही कंटेस्टेंट्स का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ऑरेंज कपड़ों में कैदी बने नजर आ रहे हैं और कंगना रनौत उन्हें हवालात में ले रही हैं. इस शो में 16 कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेस्टेंट्स होने वाले हैं. शो 27 फरवरी सो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर फ्री प्रसारित होगा.