32 साल की उम्र में इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे ने अंतिम सांस ली. उनकी मौत की खबर से हर कोई सदमे में है. वो कैंसर से जूझ रही थीं, तकलीफ में थीं. पर उन्होंने दर्द को अपनी मुस्कुराहट के बीच नहीं आने दिया. हमेशा हंसते हुए या मस्ती मजाक करते हुए ही पूनम लोगों को दिखीं.
कंट्रोवर्सी ने दिलाया फेम
ग्लैमरस क्वीन पूनम एंटरटेनमेंट जगत का पॉपुलर चेहरा थीं. बेबाक और बेधड़क पूनम पांडे को उनके कंट्रोवर्सियल बयानों की वजह से फेम मिला. एक्ट्रेस को करियर में खास सफलता तो नहीं मिली थी. बावजूद इसके लाइमलाइट कैसी बटोरनी है वो अच्छे से जानती थीं. पूनम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. कई फैशन मैगजीन के कवर पेज पर उन्होंने अपने हुस्न का जलवा बिखेरा था. 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान स्ट्रिप होने का दावा कर वो रातोरात सुर्खियों में आ गई थीं. बेबाक बयानबाजी की बदौलत उन्हें खतरों के खिलाड़ी 4 में पार्टिसिपेट करने का मौका मिला.
नहीं चला फिल्मी करियर
वो शॉर्ट मूवी द अनकैनी में दिखीं. इसी साल 2013 में फिल्म नशा से पूनम ने बॉलीवुड डेब्यू किया. मगर वो हिट नहीं हो पाईं. इसके बाद वो छोटी मोटी भूमिकाओं में साउथ और हिंदी फिल्मों में दिखीं. बड़े पर्दे पर सफलता नहीं मिलने के बाद पूनम पांडे ने टीवी का रुख किया. वो शो टोटल नादानियां, प्यार मोहब्बत शश... में जलेबी बाई के रोल में दिखीं. पूनम ने 2022 में कंगना रनौत के शो लॉकअप में पार्टिसिपेट किया. वो सेमी फाइनलिस्ट रही थीं. शो में पूनम ने अपनी दर्दभरी जर्नी बयां कर सबको इमोशनल किया था. लॉकअप शो से बाहर आने के बाद पूनम ने कहा था वो अपनी बोल्ड इमेज को चेंज कर क्वॉलिटी काम करना चाहती हैं. फैंस स्क्रीन पर पूनम को अलग रोल में देखने को बेताब थे. लेकिन कौन जानता था रियलिटी शो लॉकअप उनका आखिरी शो कहलाएगा. कंगना रनौत ने भी पूनम की मौत पर दुख जताया है.
सदमे में फैंस
पूनम पांडे के निधन की अचानक खबर ने सभी को चौंका दिया है. एक्ट्रेस इतनी कम उम्र में साथ छोड़कर चली जाएंगी, ऐसी किसी ने कल्पना नहीं की थी. सोशल मीडिया पर पूनम को लोग नम आंखों से याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पूनम को उनकी बेबाकी और मस्तमौला अंदाज के लिए हमेशा याद किया जाएगा.
(डिस्क्लेमर: पूनम पांडे जिंदा है. पहले उनकी मौत की खबर आई थी, जो फेक निकली. अब पूनम ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा कि वह जीवित है और उसे सर्वाइकल कैंसर नहीं है)